DEHRADUN: परमार्थ निकेतन में फिल्म लेखक तेजपाल धामा, संगीत निर्देशक कुमार चंद्रहास, निर्माता निर्देशक नीरा नागिन, विश्वबंधु, सीईओ सनातन टीवी लोकेश शर्मा ने परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज से भेंटवार्ता की। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि भारत की गौरवमयी संस्कृति के साथ गौरवशाली इतिहास पर आधारित फिल्में बनाई जानी चाहिए। फिल्म, सोशल मीडिया, टीवी सीरियल्स से युवा पीढ़ी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि फिल्मों के माध्यम से युवा पीढ़ी को प्रकृति, पर्यावरण और जल स्त्रोतों से जुड़ने, उन्हें संरक्षित रखने का संदेश व्यापक स्तर पर प्रसारित होना चाहिए। स्वामी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत समाज को प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागृत करना होगा। इस दौरान फिल्म लेखक तेजपाल धामा ने कहा कि आगामी फिल्मों में सुझावों को निश्चित रूप से अमल किया जाएगा। इस दौरान चिदानंद स्वामी ने विश्व स्तर पर स्वच्छ जल की आपूर्ति के लिए विश्व ग्लोब का जलाभिषेक किया। स्वामी ने सभी अतिथियों को पर्यावरण का प्रतीक रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।