पार्ट थर्ड का एग्जाम 10 मई तक
दोनों ही एग्जाम 26 अप्रैल से स्टार्ट होगा। ग्रेजुएशन पार्ट थर्ड का एग्जाम 26 अप्रैल से स्टार्ट होकर 10 मई तक होंगे। एग्जाम 26 अप्रैल के अलावा 28, 29, 30 अप्रैल और मई में 1, 2, 3, 5, 6, 8, 9 और 10 मई को होंगे। पीजी पार्ट टू का एग्जाम 26 अप्रैल से स्टार्ट होकर 16 मई तक होगा। यह एग्जाम 26 अप्रैल के अलावा 28, 29 और 30 अप्रैल को और मई में 1, 2, 3, 5, 6, 9, 10, 12, 15 और 16 मई को होंगे। ग्रेजुएशन पार्ट थर्ड का एग्जाम सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और पीजी पार्ट टू का एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे।


यूजी पार्ट थर्ड और पीजी पार्ट टू एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड कॉलेजेज द्वारा कलेक्ट किए जा रहे हैं। ज्यादातर कॉलेजेज एडमिट कार्ड ले जा चुके हैं। मंडे को छुट्टी के बावजूद एग्जाम डिपार्टमेंट से एडमिट कार्ड कलेक्ट किया जा सकता है।
-डॉ गंगा प्रसाद, एग्जामिनेशन कंट्रोलर, केयू

 

Report by:  jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk