उप्र लोकसेवा आयोग ने वेबसाइट पर आवेदन का कार्यक्रम जारी किया

26 तक पंजीकरण एवं 31 तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

उप्र लोक सेवा आयोग की न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन परीक्षा 2016 (पीसीएस जे) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रतियोगी 26 अगस्त तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं, जबकि आवेदन पत्र को सबमिट किए जाने की अंतिम तारीख 31 अगस्त निर्धारित की गई है। पीसीएस जे प्री 2016 परीक्षा 16 अक्टूबर को होगी।

लोकसेवा आयोग ने परीक्षा का कैलेंडर जारी करने के एक सप्ताह के अंदर ही पीसीएस जे की परीक्षा के लिए आवेदन मांग लिए हैं। इसमें पंजीकरण एवं परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा किए जाने की अंतिम तारीख 26 अगस्त है। पीसीएस जे की मुख्य परीक्षा 18 दिसंबर से प्रस्तावित की गई है। इस भर्ती के जरिए सूबे में सिविल जज जूनियर डिवीजन के 218 पदों पर भर्ती की जानी है। क्षैतिज आरक्षण के तहत चार पदों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और 43 पदों पर महिलाओं का चयन होगा। विस्तृत ब्योरा जानने के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट यूपी डॉट एनआइसी डॉट इन पर जाकर देख सकते हैं।