कानपुर। ऑस्ट्रेलिया के 35 साल के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए करीब एक साल तक क्रिकेट खेला। हालांकि इस गेंदबाज ने अंतरर्राष्ट्रीय मैचों से दूरी भले बना ली हो, मगर बिग बैश लीग में इनका जलवा कायम है। मंगलवार को बीबीएल के एक मैच में सिडल ने ऐसा रन आउट किया, जिसे देख सबकी आंखे खुली रह गई। सिडल ने बिना देखे स्टंप की ओर गेंद फेंकी, जो सीधे विकेटों पर जाकर लगी।

पीटर सिडल की शानदार फील्डिंग
बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में पीटर सिडल एडीलेड स्ट्राइकर्स का हिस्सा हैं। मंगलवार को टूर्नामेंट का 17वां मैच एडीलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी थंडर्स के बीच खेला जा रहा था। इस मुकाबले में एडीलेड की तरफ से 14वां ओवर फेंकने आए सिडल ने गेंदबाजी से नहीं बल्कि चतुराई वाली फील्डिंग से सिडनी के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ख्वाजा उस वक्त 63 रन पर खेल रहे थे, गेंद सिडल के हाथों में थी। ख्वाजा ने ऑफ साइड की तरफ हल्के हाथ से शाॅट खेला और रन लेने के लिए भाग पड़े।


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूछा, क्या अभी भी रिटायरमेंट चाहते हो
फील्डर ने नाॅन स्ट्राइकर एंड पर विकेटों पर निशाना साधते हुए थ्रो फेंका। हालांकि गेंद विकेट के बगल से होकर जा रही थी मगर वहां मौजूद सिडल ने गेंद को हाथ लगाकर बिना देखे पीछे विकेट की तरफ धकेल दिया। सिडल की किस्मत अच्छी थी कि गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी और उस्मान रन आउट हो गए। सिडल के इस रन आउट के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा। बीबीएल के अफिशल टि्रवटर पेज पर इसका एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिस पर रिप्लाई करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिडल से पूछा क्या वाकई तुम रिटायर होना चाहते हो..?

Cricket News inextlive from Cricket News Desk