नई दिल्ली (पीटीआई)। तेल कंपनियों ने 82 दिनों से बंद ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा रविवार से दोबारा शुरू कर दी है। तब से रोजाना पेट्रोल और डीजल कीमतों में वृद्धि हो रही है। सार्वजनिक तेल कंपनियो द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल कीमतें 74 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। एक दिन पहले यहां पेट्रोल 73.40 प्रति लीटर था। ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में डीजल कीमतें बढ़कर 72.22 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। एक दिन पहले यहां डीजल 71.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।

पांच दिनों में 2.74 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल कीमतें भिन्न-भिन्न हो सकती हैं। इसकी वजह यह है कि राज्य अपने स्तर पर स्थानीय स्तर पर लोकल सेल्स टैक्स और वैट वसूलते हैं। ऐसे में किसी राज्य में पेट्रोल और डीजल दिल्ली से सस्ता तो कहीं महंगा हो सकता है। 82 दिनों की रोक के बाद तेल कंपनियों ने ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा दोबारा शुरू कर दी है। रविवार से इसकी शुरुआत होने के बाद लगातार कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। अब तक पांच दिनों की वृद्धि के बाद पेट्रोल 2.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.83 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

Business News inextlive from Business News Desk