लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में इजाफा करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद मंगलवार से पूरे प्रदेश में पेट्रोल के दाम में करीब 2.50 रुपये और डीजल के दाम में करीब एक रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। इस फैसले से राज्य सरकार को करीब 2500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल राज्य सरकार ने पिछले वर्ष पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए कई अन्य राज्यों की तरह यहां भी वैट में कमी करके लोगों को राहत दी थी। अब इसी वैट की दर को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

सुबह 6 बजे से लागू

दरअसल कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को वाणिज्य कर विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक सिन्हा ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट को बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी। आदेश के मुताबिक पेट्रोल पर 26.80 फीसद या फिर 16.74  प्रति लीटर जो भी अधिक होगा, वह लागू होगा। इसी तरह डीजल पर 17.48 फीसद या 9.41 रुपये प्रति लीटर जो भी अधिक होगा, वह लागू होगा। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद राजधानी के पेट्रोल पंपों पर भी लोगों की भीड़ तेल भराने के लिए उमड़ पड़ी।

हो रहा था नुकसान

दरअसल पिछले वर्ष अक्टूबर माह में क्रूड ऑयल के दामों में उछाल के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा होता जा रहा था। लोगों को महंगाई की मार से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने वैट में कमी करके राहत देने का निर्णय लिया था जिसका अनुसरण कई राज्यों ने भी किया जिनमें यूपी भी शामिल था। यूपी सरकार ने वैट की दरों में कमी करके पेट्रोल के दाम 2.50 रुपये और डीजल के दाम करीब एक रुपये कम किए थे जिससे जनता को खासी राहत मिली थी। हालांकि इससे राज्य सरकार को करीब 3000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान भी सहना पड़ रहा था।

पेट्रोल और डीजल के ढाई रुपये कम हुए थे दाम

बीते वर्ष चार अक्टूबर को राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की सलाह पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेट्रोल और डीजल के दामों में ढाई-ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का ऐलान किया था। राज्य सरकार को करीब तीन हजार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होने के बावजूद जनहित में यह कदम उठाया गया था। इस कटौती के बाद पेट्रोल के दाम 83.21 रुपये से कम होकर 78.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 75.44 रुपये से घटकर 70.44 रुपये प्रति लीटर हो गया था। इससे पहले केंद्र सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों में ढाई-ढाई रुपये की कटौती का ऐलान किया था। गौरतलब है कि 2017-18 में डीजल से 9.5 हजार करोड़ और पेट्रोल से 6.5 हजार करोड़ रुपए राजस्व (वैट) प्राप्त हुआ था।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk