ई दिल्ली (आईएएनएस)। लगातार पांचवें दिन सोमवार को चारों मेट्रो शहरों में पेट्रोल के भाव बढ़े। मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत 88 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.28 प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। एक दिन पहले तक यहां पेट्रोल के भाव 88.16 रुपये प्रति लीटर था। वर्तमान में जिस रफ्तार से कीमतों में तेजी आ रही है आशंका है कि जल्दी ही इसकी कीमत 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच जाएगी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 81.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है। एक दिन पहले तक यहां पेट्रोल 81.49 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा था। कोलकाता में पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 83.13 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। एक दिन पहले यहां पेट्राेल की कीमत 83.01 रुपये प्रति लीटर थी। चेन्नई में ईंधन कीमतें 12 पैसे बढ़कर 84.64 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया। एक दिन पहले रविवार को यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.52 रुपये थी।

वैट दर घटने से दिल्ली में कम हुए थे डीजल के भाव

हालांकि डीजल के भाव चारों शहरों में बिना किसी बदलाव के जस के तस रहे। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल कीमतों में कमी आई थी क्योंकि दिल्ली सरकार ने वैट दरों में 13.25 प्रतिशत की कटौती कर दी थी। इसके बाद से डीजल कीमतें पेट्रोल के मुकाबले 8.36 रुपये प्रति लीटर सस्ती हो गईं थी। राजधानी दिल्ली में डीजल के भाव 73.56 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 80.11 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 78.86 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर है।

Business News inextlive from Business News Desk