लखनऊ (पीटीआई)। अतिरिक्त सूचना मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 7 रुपये तथा डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर वैट में कटौती की है। केंद्र सरकार ने पहले ही एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर दी थी। इसके साथ ही राज्य में पेट्रोल तथा डीजल 12-12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है।


रिकाॅर्ड कीमतों को ध्यान में रखकर घटाई दरें
केंद्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल उत्पादों पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कटौती की घोषणा कर दी थी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाने की घोषणा की थी। देश में पेट्रोल तथा डीजल की आसमान छूती कीमतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला किया था ताकि महंगाई को नियंत्रण में रखकर लोगों को राहत दी जा सके।


मुख्यमंत्री ने किया पीएम का धन्यवाद
दिवाली की पूर्व संध्या पर केंद्र तथा राज्य सरकार की पेट्रोल तथा डीजल के रेट घटाने को लेकर की गई घोषणा से आम आदमी को महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही आसमान छूते पेट्रोल कीमतों में कमी आने से भी लोगों ने राहत की सांस ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज घटाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।

Business News inextlive from Business News Desk