नई दिल्ली (आईएएनएस)। 45 दिनों की रोक के बाद पेट्रोल की कीमत एक बार फिर बढ़ गई है। इस बढ़ोतरी के बाद रविवार से चारों महानगरों में पेट्रोल महंगा हो गया है। देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे महंगा मिलेगा। राजधानी में पेट्रोल के रेट 80.57 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। एक दिन पहले तक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 80.43 रुपये देने पड़ते थेे।

मुंबई में पेट्रोल 87.31 रुपये प्रति लीटर

दिल्ली में पेट्रोल के रेट 29 जून के बाद से नहीं बढ़े थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड के भाव बढ़कर 45 डाॅलर प्रति बैरल हो गए हैं। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भी रविवार को पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। मुंबई में पेट्रोल के रेट 87.31 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 83.75 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 82.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

लगातार 16वें दिन नहीं बढ़े डीजल के रेट

डीजल के भाव में लगातार 16वें दिन कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। दिल्ली में डीजल के रेट 73.56 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली सरकार के वैट दरों में कमी के बाद 31 जुलाई को डीजल 8 रुपये सस्ता हो गया था। मुंबई में डीजल के रेट 80.11 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 78.86 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 77.06 रुपये प्रति लीटर है। इन शहरों में भी डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Business News inextlive from Business News Desk