ये हैं मांग
उत्तर प्रदेश पेट्रोल एसोसिएशन की मानें तो अगर प्रदेश सरकार दिल्ली हरियाणा के बराबर वाणिज्य कर लगाए तो पेट्रोल की कीमत सात प्रतिशत तक कम हो सकती है। उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम टे्रडर्स एसोसिएशन की मांग है कि प्रदेश में पेट्रोल पर वाणिज्य कर 26.55 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत और डीजल ऑयल पर 17.23 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत किया जाए। एसोसिएशन का ये भी आरोप है कि दिल्ली, हरियाणा के निकट यूपी में रहने वाले लोग यूपी में स्थित पेट्रोल पंपों से पेट्रोल नहीं भराकर इन प्रदेशों में पेट्रोल डलवाते हैं, जिससे पेट्रोल व्यवसाइयों को बहुत नुकसान होता है. 


प्रदेश सरकार को वाणिज्य कर घटाना चाहिए। इससे पेट्रोल व्यवसाइयों की दिक्कत तो कम होगी ही साथ ही पब्लिक को भी आराम मिलेगा. 
मुकेश जैन, अध्यक्ष मेरठ पेट्रोलियम एसोसिएशन

 

"प्रदेश सरकार को वाणिज्य कर घटाना चाहिए। इससे पेट्रोल व्यवसाइयों की दिक्कत तो कम होगी ही साथ ही पब्लिक को भी आराम मिलेगा."
मुकेश जैन, अध्यक्ष मेरठ पेट्रोलियम एसोसिएशन