शहर चुनें close

तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...

10 photos    |   Updated Date: Wed, 19 Aug 2015 15:39:51 (IST)
1/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...

डेथ एडर :ऑस्ट्रेलिया और न्यू गुइना पाया जाने वाला यह सांप काफी खतनाक होता है। यह घात लगाकर दूसरे सांपो का शिकार करके उन्‍हें भी खा जाता है। यह सांप अपने शिकार के शरीर में एक बार में करीब 100 mg तक ज़हर छोड़ने की ताकत रखता है। वहीं इसको लेकर कहा जाता है कि इसका जहर इंसान के शरीर में करीब 6 घंटे में पूरा फैलता है।

2/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...

सॉ स्केल्ड वाइपर :यह सांप ज्‍यादातर चेन वाइपर भारत, चीन और साउथ ईस्ट एशिया में पाए जाते हैं। भारत में ये लोगों को ज्‍यादा शिकार बनाते हैं। इसके काटने से इंसान आधा घंटे में ही मर जाता है। इसके काटते ही खून का बहाव, दर्द और ब्लडप्रेशर में तेजी से गिरने लगता है।

3/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...

फ़िलिपीनी कोबरा :यह सांप डसने की बजाय 3 मीटर की दुरी से से ज़हर थूक देता है। इसका ज़हर न्यूरो टॉक्सिक होता है जो की सीधे श्वसन और हृदय तंत्र को प्रभावित करता है। इसका जहर पड़ते ही सांस लेना बेहद मुश्किल हो जाता है। जिससे हार्टअटैक से लोगों की मौत हो जाती है।

4/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...

टाइगर स्नेक :ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले इस सांप में पावरफुल न्यूरो टॉक्सिक ज़हर होता है। इसके काटने के आधे घंटे बाद ही मौत हो जाती है। हालांकि यह सांप इंसानों को निशाना कम बनाता है। यह उनसे कुछ डरता है।

5/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...

रैटलस्नेक :यह अमेरिका का सबसे ज़हरीला सांप है। यह सांप जब अपनी पुंछ को हिलाता है तो झुनझुने की तरह आवाज आती है। इसलिए इसका नाम रैटलस्नेक

6/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...

ताइपन :यह सांप भी आस्ट्रेलिया में ही पाया जाता है। यह भी काफी खतरनाक सांपों में एक है। यह अगर एक बार जहर छोड़ दे तो 12,000 पिग की जान जाने में देर नहीं लगती है। इसका ज़हर भी न्यूरो टॉक्सिक होता है।

7/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...

समुद्री सांप :सी स्नेक साउथ ईस्ट एशिया और नॉर्थन ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है। यह सांप भी काफी ज़हरीला सांप है। इसके ज़हर की कुछ मिलीग्राम बूंदे 1000 इंसानो की मौत के लिए पर्याप्त है। पड़ा है।

8/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...

इंनलैंड ताइपन :इस सांप की एक बाईट में 100 मिलीग्राम तक ज़हर होता है जो की बहुत ज्यादा नहीं है। यह इंसानों के लिए काफी घातक होता है। हालांकि यह सांप आबादी से दूर रहना पसंद करते हैं।

9/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...

इस्टर्न ब्राउन स्नेक :यह सांप भी आस्ट्रेलिया में ही पाया जाता है। इसके ज़हर का 14,000 वां हिस्सा ही किसी इंसान को मारने के लिए काफी है। इसका बच्‍चा भी काफी खतरनाक होता है।

10/ 10तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...
तस्‍वीरों में देखें दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप...

ब्लैक माम्बा :यह सांप काफी तेज गति से चलता है। यह 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अपने शिकार का पीछा करने की ताकत रखता है। यह सांप अफ्रीका में सांप के काटने से होने वाली सबसे ज्यादा मौतों का ज़िम्मेदार है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK