शहर चुनें close

भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया

15 photos    |   Updated Date: Mon, 07 Sep 2015 13:46:19 (IST)
1/ 15भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया
भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया

11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर में हुआ आतंकी हमले सबसे खतरनाक था। इस हादसे में हजारों जानें चली गई, चारों तरफ बस अफरा-तफरी का माहौल था। इस बीच जब बिल्‍िडंग गिरने के दौरान इतनी धूल उड़ी कि, यह महिला सिर से लेकर पैर तक धूल में ही ढक गई। फोटोग्राफर ने इसकी तस्‍वीर खींच ली और यह डस्‍ट लेडी के नाम से चर्चित हो गई।

2/ 15भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया
भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया

अप्रैल 1945 को एक नाजी कैंप के डॉक्‍टर ने जेलों में बंद कैदियो के साथ मेडिकल एक्‍सपेरिमेंट किया। जिसमें कि 28000 लोग मारे गए थे।

3/ 15भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया
भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया

22 नवंबर 1963 को अमेरिकन राष्‍ट्रपति जॉन केनेडी की हत्‍या कर दी गई थी। हमलवार बीच सड़क पर ही राष्‍ट्रपति की गाड़ी पर चढ़ गए और उनके ऊपर कई फॉयर किए। यह तस्‍वीर भी खासा चर्चित रही।

4/ 15भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया
भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया

सेकेंड वर्ल्‍ड वॉर के दौरान अमेरिका और जापान के बीच कड़ा संघर्ष हुआ। 23 फरवरी 1945 को जापान के एक आईलैंड पर यूएस आर्मी ने कब्‍जा कर अपना झंडा फहरा दिया था।

5/ 15भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया
भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया

6 अगस्‍त 1945 को अमेरिका द्वारा जापान के हिरोशिमा शहर में छोड़ा गया एटम बम विश्‍व इतिहास की सबसे बड़ी घटनाओं में गिना जाता है। इस हमले में हिरोशिमा पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था। जिसमें कि 1,40,000 लोग मारे गए थे। वहीं दूसरा एटम बम तीन दिन बाद नागासाकी में गिराया गया, जिसमें 70,000 लोग मारे गए थे। यह तस्‍वीर है एटम बम विस्‍फोट की, जिसमें धुएं का गुबार आसमान तक पहुंचता दिख रहा है।

6/ 15भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया
भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया

20 जुलाई 1969 को जब अपोलो 11 के एस्‍ट्रोनॉट एल्‍ड्रिन और आर्मस्‍ट्रांग चंद्रमा पर पहुंचे तो यह पूरी दुनिया के लिए बड़ी उपलब्‍धि थी। नील आर्मस्‍ट्रांग ने चंद्रमा के सरफेस पर अपना पहला कदम रखकर नया इतिहास रच दिया था।

7/ 15भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया
भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया

11 फरवरी 1990 को नेल्‍सन मंडेला जब जेल से बाहर निकले तो उस समय कुछ ऐसा माहौल था। मंडेला ने जेल में तकरीबन 27 साल बिताए थे और उस समय उनकी उम्र 71 वर्ष हो चुकी थी।

8/ 15भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया
भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया

13 दिसंबर 2003 को यूएस फोर्स द्वारा ईराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन को अरेस्‍ट करना सबसे बड़ी घटनाओं में शुमार था। हालांकि बाद में सद्दाम को फांसी पर चढ़ा दिया गया था।

9/ 15भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया
भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया

जुलाई 1992 में प्रिंसेज डायना जब लंदन के लाइटहाउस एड्स सेंटर गईं, तो वहां मौजूद एक एड्स पीड़ित से हाथ मिलकार उन्‍होंने दुनिया के सामने एक बेहतर उदाहरण प्रस्‍तुत किया।

10/ 15भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया
भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया

सेकेंड वर्ल्‍ड वॉर के दौरान 14 अगस्‍त 1945 को जब जापान ने अमेरिका के सामने सरेंडर कर दिया था। अमेरिका की इस जीत पर न्‍यूयॉर्क में VJ (Victory over Japan) Day सेलीब्रेट किया गया। इस दौरान एक कपल कुछ इस अंदाज में खुशी मनाता दिखाई दिया। एक तरफ जहां जापान में हर जगह मातम छाया था, तो वहीं टाइम्‍स स्‍क्‍वॉयर की इस तस्‍वीर ने कई सवाल खड़े किए थे।

11/ 15भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया
भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया

1993 में न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स में छपी यह तस्‍वीर दिल दहला देने वाली थी। साउथ सूडान में भुखमरी से हालात इतने खराब हो गए थे कि जब यह बच्‍चा भूख से तड़प-तड़प कर मर रहा था, तो बगल में बैठा गिद्ध बच्‍चे को नोचकर खाने जा रहा था। तभी फोटोग्राफर केविन कार्टर ने यह तस्‍वीर खींच ली। इस तस्‍वीर ने दुनिया को हिला के रख दिया था। हालांकि फोटोग्राफर ने इसके 3 महीने बाद सुसाइड कर लिया था।

12/ 15भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया
भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया

वियतनाम में युद्ध किस हद तक जा सकता है, यह तस्‍वीर उसका सबूत पेश करती है। जब घरों को जला दिया गया तो लोग बाहर निकलकर सड़कों पर मदद मांगने की गुहार लगाने लगे। इस बीच जग 9 साल की एक लड़की जिसके कपड़े जल जाने पर वह नग्‍न अवस्‍था में सड़क पर दौड़ी तो मानवता शर्मशार हो गई।

13/ 15भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया
भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया

चीन में जून 1989 का दिन एक धब्‍बे के रूप में जाना जाता है। इस दिन जब थियानमेन स्‍क्‍वॉयर पर कुछ बच्‍चे प्रदर्शन करने के लिए बैठे थे, तो उस समय की चीनी सरकार ने बच्‍चों के ऊपर आर्मी टैंक चढ़वा दिए थे। जिसमें कई बच्‍चों की मौत हो गई थी।

14/ 15भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया
भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया

अमेरिका में इराकी कैदियों के साथ किस तरह बर्ताव किया जाता था। उसका सबूत यह तस्‍वीर है। इन कैदियों के साथ जानवरों जैसा सलूक किया जाता था। साथ ही इन्‍हें कई यातनाएं भी झेलनी पड़ती थीं। यह तस्‍वीर सामने आते ही पूरी दुनिया में अमेरिका को शर्मसार होना पड़ा।

15/ 15भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया
भयावह, जबरदस्‍त और दिल दहला देने वाली 16 तस्‍वीरें : जिन्‍होंने बदल दी दुनिया

1968 में वियतनाम संघर्ष के दौरान जब एक पुलिस ऑफिसर द्वारा आदमी के हाथ पीछे बांधकर उसके सिर में गोली मारी गई, तो यह तस्‍वीर लोगों के दिल दहला गई। जब यह हादसा हुआ फोटोग्राफर एडी एडम्‍स वहीं मौजूद थे, इस तस्‍वीर के लिए उन्‍हें पुलित्‍जर अवार्ड भी मिल चुका है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK