शहर चुनें close

सिर्फ आगरा नहीं, इन जगहों पर भी हैं ताजमहल

6 photos    |   Updated Date: Sat, 11 Apr 2015 13:04:46 (IST)
1/ 6सिर्फ आगरा नहीं, इन जगहों पर भी हैं ताजमहल
सिर्फ आगरा नहीं, इन जगहों पर भी हैं ताजमहल

Taj Mahal in Aurangabadमहाराष्‍ट्र के औरंगाबाद में बना बीबी का मकबरा, मिनी ताजमहल के नाम से जाना जाता है. इसे मुगल साम्राज्‍य के छठवें शासक औरंगजेब ने अपनी बीबी की याद में बनवाया था. हालांकि यह आगरा के ताजमहल जितना खूबसूरत तो नहीं है लेकिन पॉपुलर काफी है. औरंगजेब ज्‍यादा कला प्रेमी नहीं था, इसलिए उसने इसकी सुंदरता पर विशेष ध्‍यान नहीं दिया था.

2/ 6सिर्फ आगरा नहीं, इन जगहों पर भी हैं ताजमहल
सिर्फ आगरा नहीं, इन जगहों पर भी हैं ताजमहल

Taj Mahal in Uttar Pradeshइंडिया में ओरिजनल ताजमहल तो आगरा में हैं, लेकिन इसकी रिप्‍िलका आपको कई जगह देखने को मिल जाएगी. इन सभी के बीच खास है बुलंदशहर जिले में बना एक ताजमहल. इसकी डिजाइन पूरी तरह से आगरा के ताजमहल जैसी है लेकिन इसके बनने के पीछे की कहानी काफी भावनात्‍मक है. दरअसल इसको बनाने वाले फैजल हसन कादरी अपनी बेगम से काफी प्‍यार करते थे और बेगम के गुजर जाने के बाद उनकी याद में यह बनवाया. गांव में रहने वाले कादरी बताते हैं कि इसको बनाने में करीब 9 लाख रुपये का खर्चा आया था, इसके लिए उन्‍होंने अपनी जमीन भी बेच दी थी.

3/ 6सिर्फ आगरा नहीं, इन जगहों पर भी हैं ताजमहल
सिर्फ आगरा नहीं, इन जगहों पर भी हैं ताजमहल

Taj Mahal in Dubaiयूएई की सबसे पॉपुलर सिटी दुबई पूरी दुनिया में फेमस है. हालांकि यहां पर इस्‍लाम धर्म ज्‍यादा माना जाता है, तो ऐसे में ताजमहल का बनना अपने आप में खास है. फिलहाल इसका कंस्‍ट्रक्‍शन शुरु हो गया है. जोकि 2016 के अंत तक पूरा हो जाएगा. वहीं 2017 की शुरुआत में यह आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. खबरों की मानें तो यह पूरा ग्‍लॉस से बनाया जाएगा, जिसकी डिजाइन बिल्‍कुल आगरा के ताजमहल जैसी होगी.

4/ 6सिर्फ आगरा नहीं, इन जगहों पर भी हैं ताजमहल
सिर्फ आगरा नहीं, इन जगहों पर भी हैं ताजमहल

Taj Mahal in Chinaचाइना के सिनझिन में बनी ताजमहल की रिप्‍िलका लोगों को काफी आकर्षित करती है. इसकी डिजाइन हूबहू आगरा के ताजमहल जैसी ही है. हालांकि साइज में यह थोड़ा छोटा है फिर भी ताजमहल की सुंदरता को अपने आप में समेटे हुए है.

5/ 6सिर्फ आगरा नहीं, इन जगहों पर भी हैं ताजमहल
सिर्फ आगरा नहीं, इन जगहों पर भी हैं ताजमहल

Taj Mahal in Kuwaitकुवैत में बना As Sadeeqa Fatimatul Zahra Mosque की पहचान ताजमहल के रूप में की जाती है. इसकी बाहरी डिजाइन बिल्‍कुल ओरिजनल ताजमहल जैसी ही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह ओरिजनल ताजमहल से तीन गुना बड़ा है. जिसके चलते यह कुवैत की सबसे खूबसूरत और फेमस बिल्‍िडंग्‍स के रूप में गिना जाता है. हालांकि इसकी इंटरनल डिजाइन थोड़ी डिफर है. वहीं इस रिप्‍लिका का आइडिया वहां के एक नेता हसन जोहर ने दिया था.

6/ 6सिर्फ आगरा नहीं, इन जगहों पर भी हैं ताजमहल
सिर्फ आगरा नहीं, इन जगहों पर भी हैं ताजमहल

Taj Mahal in Bangladeshभारत का पड़ोसी देश बांग्‍लादेश भी इस लिस्‍ट में पीछे नहीं है. बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका के सोनरगांव में भी ताजमहल की रिप्‍लिका बनी हुई है. इस प्रोजेक्‍ट की शुरुआत 2008 में हुई थी और यह 5 साल में बनकर तैयार हो गया था. इसे बांग्‍लादेशी फिल्‍म-मेकर अहसानदुल्‍लाह मोनी ने बनवाया है. इसमें करीब 56 मिलियन डॉलर का खर्च आया है. हालांकि इसके बनने के बाद ढाका में इंडियन हाई कमीशन ने आपत्‍ित जताई थी. इनका कहना था कि, इस तरह की रिप्‍लिका बनाने से असली ताजमहल देखने वाले पर्यटक डिस्‍ट्रेक्‍ट हो सकते हैं.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK