शहर चुनें close

तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...

10 photos    |   Updated Date: Sat, 02 May 2015 16:11:37 (IST)
1/ 10तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...
तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...

उंगली:2014 में रेंसिल डी सिल्‍वा के निर्देशन में बनी फिल्‍म उंगली में अभिनेता इमरान हाशमी मुख्‍य रूप से हैं. इनके अलावा इस फिल्‍म में कंगना रनौत, संजय दत्‍त, रणदीप हुड्डा, नेहा धूपिया आदि हैं. भ्रष्‍टाचार से ल्ड़ती इस उंगली फिल्‍म में दोस्‍तों का एक ऐसा समूह है जो भ्रष्‍टाचार से लड़ता है. उनके समूह का नाम है उंगल और उनका फंडा करप्‍शन के खिलाफ उंगली करना है. इस

2/ 10तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...
तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...

सत्‍याग्रह:फिल्‍म निर्देशक प्रकाश झा ने 2013 में फिल्‍म सत्‍याग्रह का बनाई. इसमें समाज में फैले भ्रष्‍टाचार के प्रति पब्‍िलक का आक्रोश दिखाया गया है. लोगों में सरकार के प्रति बुरी तरह से गुस्‍सा हैं और लोग एकजुट होकर आवाज उठाते हैं. इस फिल्‍म अन्‍ना हजारे के एंटी करप्‍शन मूवमेंट को भी स्‍थान दिया गया है. फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन, अजय देवगन, करीना कपूर, मनोज बाजपेई, अर्जुन रामपाल आदि हैं.

3/ 10तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...
तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...

हल्‍ला बोल:2008 में रिलीज हुई फिल्‍म हल्‍ला बोल भी भ्रटाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली फिल्‍मों में एक है. इस फिल्‍म में नुक्‍कड़ नाटक के जरिए भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आवाज उठाते दिखाया गया है. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अभिनेता अजय देवगन, अभिनेत्री विद्या बालन और पंकज कुमार हैं.

4/ 10तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...
तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...

रंग दे बंसती:निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्‍म रंग दे बंसती ने सिनेमा घरों में काफी धूम मचा चुकी है. इस फिल्‍म में आमिर खान, सिद्धार्थ नारायण, सोहा अली खान, कुणाल कपूर, आर माधवन, शरमन जोशी, अतुल कुलकर्णी और एलिस पैटन आदि कालाकार हैं. इस फिल्‍म में बड़े विमान दुर्घटना में एक युवक की मौत हो जाती है. उसके बाद उसके दोस्‍त अत्‍याचारी वाली राजनीतिक व्‍यवस्‍था के खिलाफ आवाज उठाते हैं.

5/ 10तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...
तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...

अर्ध सत्य:अर्ध सत्य फिल्‍म 1983 में रिलीज हुई है. इसमें भ्रष्‍टाचार से कुंठित एक इमानदार पुलिस आफीसर की काहनी को दिखाया गया है. जो इस समाज में फैले भ्रष्‍टाचार के जाल में फंस जाता है. इस फिल्‍म का निर्देशन गोविंद निहलानी ने किया है. फिल्‍म में ओम पुरी, अमरीश पुरी, स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह, सदाशिव अमरापुरकार आदि हैं.

6/ 10तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...
तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...

गंगाजल:भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आवाज उठाती यह फिल्‍म गंगाजल लोगों को बहुत पसंद आई थी. इस फिल्‍म में बिहार के राज्‍य में फैले भ्रष्‍टाचार को दिखाया गया है. जिसमें एक पुलिस ऑफीसर अपराधी राजनीतिक नेताओं से लड़ता है. वह राज्‍य मे फैली भाई भतीजा वाद, अपराध, रिश्‍वत खोरी के खिलाफ आवाज उठाता है. फिल्‍म में अजय देवगन और ग्रेसी सिंह, मुकेश आदि है.

7/ 10तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...
तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...

नायक:डायरेक्‍टर एस शंकर के निर्देशन में बनी फिल्‍म नायक ने 2001 में काफी धूम मचा चुकी है. यह फिल्‍म तमिल फिल्‍म मधुवन की रीमेक है. इसमें राजनीति से भ्रष्‍टाचार को मिटाने का प्रयास दिखाया गया है. इस फिल्‍म में अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अमरीष्‍ा पुरी आदि हैं.

8/ 10तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...
तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...

शूल:1999 में बनीं फिल्‍म शूल में बिहार में फैले भ्रष्‍टाचार को दिखाया गया है. इस फिल्‍म में राजनेताओं के अपराधिक गठजोड़ पर फोकस किया गया है. जिसमें दिखाया जाता है कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले परिवरों पर किस तरह कहर बरपाया जाता है. निर्देशक ई निवास की इस फिल्‍म में अभिनेता मनोज बापपेई, सयाजी शिंदे, रवीना टंडन आदि हैं.

9/ 10तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...
तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...

क्रांतिवीर:नाना पाटेकर अभिनीत 1994 में रिलीज फिल्‍म में एक आम आदमी को भ्रष्‍टाचार से लड़ते दिखाया गया है. एक आदमी आदमी अन्‍याय के खिलाफ अपनी अवाज को उठाता है. ऐसे में उसे पुलिस, भ्रष्‍ट राजनेताओं और अपनों के प्रतिरोध का सामना करना पड़ता है. मेहुल कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में डिंपल कपाड़िया, अतुल अग्‍िनहोत्री, ममता कुलकर्णीं, डैनी डैनजोनगपा आदि हैं.

10/ 10तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...
तस्‍वीरों में देखें 'गब्‍बर इज बैक' से पहले भ्रष्‍टाचार मुद्दे पर बनी टॉप 10 बॉलीवुड फिल्‍में...

युवा: भ्रष्‍टाचार पर बनने वाली फिल्‍मों में एक फिल्‍म युवा भी शामिल है. यह फिल्‍म तमिल फिल्म 'Aaytha Ezhuthu' का रीमेक है. इस फिल्‍म में भारत राजनीति में क्रांति और कैसे युवाओं में जोश भर भ्रष्‍टाचार को मिटाने का प्रयास दिखाया गया है, क्‍योंकि अगर युवा भ्रष्‍टाचार मिटाने का ट्रिगर अपने हाथ में लेंगे तो इसमे कमी आएगी. फिल्‍म में अजय देवगन, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, विवेक ओबेराय, करीना कपूर, ईशा देओल, सोनू सूद आदि हैं. इसका निर्देश्‍ान निर्देशक मणिरत्नम ने किया है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK