शहर चुनें close

Birthday special: तस्‍वीरों में देखें शरमन जोशी के कॅरियर का सफर

7 photos    |   Updated Date: Tue, 17 Mar 2015 09:52:09 (IST)
1/ 7Birthday special: तस्‍वीरों में देखें शरमन जोशी के कॅरियर का सफर
Birthday special: तस्‍वीरों में देखें शरमन जोशी के कॅरियर का सफर

Godmother (1999) :1999 में बनी फ‍िल्‍म 'God Mother' हिन्दी भाषा की फिल्म है. फ‍िल्‍म में मुख्‍य भूमिका में नजर आईं शबाना आज़मी. इसी फ‍िल्‍म से एक्‍टर श्‍ारमन जोशी ने बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. फ‍िल्‍म में कई बड़े कलाकारों के सामने इनकी एक्टिंग कहीं छिपी सी नजर आई, लेकिन यहां से इन्‍हें मौका मिला अन्‍य बेहतरीन फ‍िल्‍मों में काम करने का.

2/ 7Birthday special: तस्‍वीरों में देखें शरमन जोशी के कॅरियर का सफर
Birthday special: तस्‍वीरों में देखें शरमन जोशी के कॅरियर का सफर

Style (2001) : बतौर को-स्‍टार मचाया धमाल2001 में रिलीज हुई फ‍िल्‍म में श्‍ारमन जोशी नवोदित एक्‍टर साहिल खान के साथ बतौर को-स्‍टार नजर आए. खास युवा पीढ़ी को समर्पित इस फ‍िल्‍म में दोनों दोस्‍तों की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया.

3/ 7Birthday special: तस्‍वीरों में देखें शरमन जोशी के कॅरियर का सफर
Birthday special: तस्‍वीरों में देखें शरमन जोशी के कॅरियर का सफर

Rang De Basanti (2006) : नजर आए सपोर्टिंग रोल मेंनिर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 2006 में रिलीज हुई फ‍िल्‍म 'रंग दे बसंती' में शरमन सपोर्टिंग रोल में दिखे. उन्‍होंने आमिर खान और आर माधवन के दोस्‍त का किरदार निभाया. फ‍िल्‍म ने देश के प्रति युवाओं में जैसे नया जोश भर दिया.

4/ 7Birthday special: तस्‍वीरों में देखें शरमन जोशी के कॅरियर का सफर
Birthday special: तस्‍वीरों में देखें शरमन जोशी के कॅरियर का सफर

3 Idiots (2009) :निर्देशक राजकुमार हिरानी की इस फ‍िल्‍म में निम्‍न श्रेणी के परिवार के इकलौते चिराग राजू रस्‍तोगी (श्‍ारमन जोशी) की भूमिका तो सभी को याद होगी. दो वक्‍त की रोटी के लिए भी जुगाड़ ढूंढने की हालत वाले परिवार की मां किसी तरह पैसे जुटाकर बेटे राजू को देश के सबसे अच्‍छे इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने के लिए भेजती है. इस उम्‍मींद के साथ कि उनका बेटा काबिल इंजीनियर बनकर अपनी बहन की शादी कराएगा और घर की जिम्‍मेदारियों को उठाएगा. ऐसे में कॉलेज में अपने दो बेहतरीन दोस्‍तों के साथ मिलकर जीवन के उतार-चढ़ाव के साथ कैसे आखिरी में वो एक सफल इंजीनियर बनता है.

5/ 7Birthday special: तस्‍वीरों में देखें शरमन जोशी के कॅरियर का सफर
Birthday special: तस्‍वीरों में देखें शरमन जोशी के कॅरियर का सफर

Life in a... Metro (2007) :निर्देशक अनुराग बासु की 2007 में रिलीज हुई फ‍िल्‍म कहानी है मुंबई में रहने वाले कई परिवारों की, जो बयां करती हैं कि हर किसी की दौड़ती भागती जिंदगी में सिर्फ एक सेंटर प्‍वाइंट होता है और वह है प्‍यार. इसमें भी शरमन कई किरदारों के बीच सपोर्टिंग रोल में दिखे.

6/ 7Birthday special: तस्‍वीरों में देखें शरमन जोशी के कॅरियर का सफर
Birthday special: तस्‍वीरों में देखें शरमन जोशी के कॅरियर का सफर

Ferrari Ki Sawaari (2012) : मुख्‍य भूमिका में दिखे शरमननिर्देशक राजेश मपुस्‍कर की इस फ‍िल्‍म में एक अर्से बाद शरमन लीड रोल में नजर आए. फ‍िल्‍म में उनके साथ नजर आए बोमन ईरानी, ऋत्विक साहोरे, सीमा पाहवा, परेश रावल और विद्या बालन भी. फ‍िल्‍म की कहानी है एक ऐसे पिता (श्‍ारमन जोशी) की जो अपने बेटे के सपने और पैसे की तंगी के बीच जूझ कर हताशा में कहता है कि हम जैसे (मिडिल क्लास) लोगों को तो सपने ही नहीं देखना चाहिए. बेटे के सपने को पूरा करने की जद्दोजहद में वह न चाहते हुए भी गलत काम कर बैठता है, जिसके कारण कई परेशानियों से घिर जाता है. आखिरकार वह तमाम बिगड़ी हुई स्थिति को सही करता है और थोड़ी देर के लिए पुत्र मोह में बेईमानी के रास्ते पर आगे बढ़ने के बाद वह पुन: ईमानदारी की राह पर आ जाता है.

7/ 7Birthday special: तस्‍वीरों में देखें शरमन जोशी के कॅरियर का सफर
Birthday special: तस्‍वीरों में देखें शरमन जोशी के कॅरियर का सफर

Golmaal (2006) :निर्देशक रोहित शेट्टी के फ‍िल्‍म 'गोलमाल' ने कॉमेडी के क्रम में जबरदस्‍त धमाल मचाया. इस फ‍िल्‍म में भी श्‍ारमन जोशी ने अजय देवगन, अरशद वारसी और तुषार कपूर के साथ सपोर्टिंग एक्‍टर का रोल प्‍ले किया.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK