शहर चुनें close

बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे

9 photos    |   Updated Date: Fri, 16 May 2014 19:05:27 (IST)
1/ 9बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे
बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे

Paresh Rawal: चुनावी जंग में परेश आए ही मोदी के लिए थे और उन्‍हीं का हाथ थाम कर आगे निकल हैं. देखना इंट्रस्‍टिंग होगा कि आने वाले टाइम में परेश रावल के एक्‍टिंग करियर की तरह उनका पॉलिटिकल करियर भी स्‍टेडी रहेगा या और भी ऊपर जाएगा, या फिर अपने आज के इमोशनल डिसीजन पर कल उन्‍हें अफसोस होगा. परेश रावल को करीब 633582 वोट मिले और वो अपने क्‍लोज कंपटीटर से करीब तीन लाख वोटस से जीते हैं.

2/ 9बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे
बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे

Manoj Tiwari: 593757 वोट लेकर मनोज तिवारी भी नमो नमो कर रहे हैं. लास्‍ट टाइम सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके मनोज को हार का सामना करना पड़ा था. ये नरेंद्र मोदी के ही नाम का जलवा था कि अपनी पाप्‍युलैरिटी वाले इलाके को छोड़ कर नॉर्थ ईस्‍ट दिल्‍ली से चुनाव लड़ रहे मनोज को शानदार जीत का ईनाम मिला है. अपने कंट्री टच और पपी भोजपुरी सांग्‍स के लिए फेमस मनोज तिवारी ने बॉलिवुउ से भी गहरा रिश्‍ता बना कर रखा है.

3/ 9बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे
बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे

Kirron Kher: वो हंसती हैं तो उनके गालों में डिंपल पड़ जाते हैं और उनकी इमेज बॉलिवुड की मॉर्डन, अंडस्‍टैंडिंग लेकिन मासूम मां की है, लेकिन उनकी जीत की वजह इनमें से कोई नहीं बल्‍कि नरेंद्र मोदी हैं. मोदी नाम की वैतरणी में डुबकी लगा कर किरन पहली ही बार में पॉलिटिक्‍स के भंवर के इस पार आकर सीधे संसद के दरवाजे पर दस्‍तक दे रही हैं. किरन के करीब 191362 वोट हासिल किए और काफी कम मार्जिन से कांग्रेस के कद्दावर नेता पवन बंसल को हरा कर जीत हासिल की.

4/ 9बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे
बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे

Chirag Paswan: मंझे पॉलिटीशियन राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के सितारे बॉलिवुड भले ना बुलंद हुए हों पर राजनीति में जमुई बिहार में मिली जीत से उनके चिराग जल उठे हैं. चिराग करीब 85 हजार वोटस से चुनाव जीते हें उन्‍हें कुल 285354 वोट मिले.

5/ 9बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे
बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे

Hema Malini: ड्रीम गर्ल के पॉलिटिकल ड्रीम हुए पूरे और वो उत्‍तर प्रदेश की मथुरा सीट से चुनाव जीत गयी हैं उन्‍हें 574633 वोट मिले हैं.

6/ 9बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे
बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे

Moon Moon Sen: मुनमुन सेन जीत गईं हैं. फिल्‍म एक्‍ट्रेस मुनमुन सेन तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर बांकुड़ा संसदीय सीट से चुनाव लड़ीं. मुनमुन को 483455 वोट मिले.

7/ 9बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे
बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे

Vinod Khanna: विनोद खन्‍ना पंजाब के गुरुदासपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत गए. वह इससे पहले भी दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. वह कैबिनेट मिनिस्‍टर भी रह चुके हैं. उन्‍हें 482255 वोट मिले.

8/ 9बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे
बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे

Shatrughan Sinha: शॉटगन के नाम से फेमस शत्रुघ्‍न सिन्‍हा बीजेपी के टिकट पर बिहार के पटना साहिब से चुनाव लड़े. पटना के सिटिंग एमपी शत्रुघ्‍न सिन्‍हा कैबिनेट मिनिस्‍टर भी रह चुके हैं. शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को 462037 वोट मिले और वो चुनाव जीत गए हैं.

9/ 9बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे
बुलंद हुए इन स्‍टार्स के पॉलिटिक्‍स में सितारे

Babul Supriyo: सिंगर बाबुल सुप्रियो बीजेपी के टिकट पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव लड़े और चुनाव जीत गए हैं. उन्‍हें 419983 वोट मिले और ये तब है जब पार्टी को रिप्रेजेंट करने के लिए उनका नाम फाइनल होते ही वो तमाम कंट्रोवर्सीज में घिर गए थे.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK