शहर चुनें close

इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में

13 photos    |   Updated Date: Fri, 16 May 2014 18:39:09 (IST)
1/ 13इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में
इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में

Raj Babbar: गाजियाबाद से इंडियन नेशनल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राजबब्‍बर को वहां की जनता ने रिजेक्‍ट कर दिया और वो बीजेपी के वीके सिंह से करीब छै लाख वोट से हार गए. उन्‍हें केवल 191188 वोट मिल सके.

2/ 13इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में
इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में

Gul Panag: आप की झाड़ू लेकर राजनीतिक गंदगी साफ करने निकलीं गुल पनाग भी किरन खेर के सामने टिक नहीं सकीं और चंडीगड़ से चुनाव हार गयीं वो अपने क्षेत्र में तीसरे नंबर पर रहीं.

3/ 13इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में
इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में

Rakhi Sawant: राखी सावंत के लटके झटकों की पॉलिटिक्‍स में कोई जगह नहीं है लोगों ने उन्‍हें कभी संजीदा कैंडीडेट नहीं समझा और वो रेस में कभी रही ही नहीं. नॉर्थ वेस्‍ट मुंबई से लड़ रही राखी महज 1985 वोट ही हासिल कर सकीं.

4/ 13इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में
इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में

Ravi Kishan Shukla: वो फिल्‍मों में कितने भी कामयाब हों लेकिन मोदी की लहर रविकिशन के सपने बहा कर ले गयी. 42759 लेकर वो जौनपुर में छटे नंबर पर ही पहुंच सके.

5/ 13इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में
इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में

Prakash Jha: Janta Dal(U) के टिकट पर प्रकाश झा ने अच्‍छी फाइट की पर फाइनली वो मोदी के नाम के सहारे मैदान में उतरे बीजेपी कैंडीडेट को हरा नहीं सके और बिहार की पश्‍चिम चंपारण सीट पर करीब एक लाख वोट से हार कर दूसरे नंबर पर रहे उन्‍हें 260978 वोट मिले.

6/ 13इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में
इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में

Mahesh Manjrekar: राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कैंडीडेट महेश मांजरेकर भी चुनाव नहीं जीत सके. नॉर्थ वेस्‍ट मुंबई सीट पर 65360 वोट हासिल करके वो तीसरे नंबर पर रहे.

7/ 13इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में
इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में

Nagma: कांग्रेस के टिकट पर मेरठ से चुनाव लड़ने आई नगमा 2003 से ही पॉलिटिक्‍स के मैदान में हैं और मंझ चुकी हैं लेकिन उनका ग्‍लैमर इस बार वोटर्स का मन नहीं बदल सका और वो 42911 वोट हासिल करके चौथ्‍ो प्‍लेस पर ही रह गयीं.

8/ 13इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में
इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में

Bappi Lahiri: जब सब जगह भाजपा छायी थी तब वेस्‍ट बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का जादू चला और बप्‍पी लहरी के राजनीतिक सुर लोगों को नहीं भाए. बीजेपी के लिए श्रीरामपुर से चुनाव लड़ने आए बप्‍पी दा 215705 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे और चुनाव हार गए.

9/ 13इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में
इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में

Biswajeet Deb Chatterjee: बंगाल से दिल्‍ली आए बिस्‍वजीत चटर्जी को दिल्‍ली ने रिजेक्‍ट कर दिया और वो जो नॉर्थ में तृणमूल कांग्रेस की जोत जलाने आए थे 909 वोट लेकर न्‍यू दिल्‍ली सीट से हार कर वापस चले गए.

10/ 13इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में
इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में

Javed Jafri: बीजेपी के कद्दावर नेता राज नाथ सिंह ने लखनऊ सीट पर अपने खिलाफ बड़े बड़े राजनीतिक धुरंदरों की ताल बिगाड़ दी तो फिर फर्स्‍ट टाइम आप के कैंडीडेट बन कर चुनाव में उतरे जावेद जाफरी की तो बिसात ही क्‍या थी. पांचवे प्‍लेस पर रह गए जावेद को कुल 39128 वोट ही मिले.

11/ 13इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में
इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में

Jaya Prada: बिजनौर से RLD के टिकट पर लड़ रही जयप्रदा भी चुनाव हार गयी उन्‍हें 24348 वोट ही मिले और वो फोर्थ प्‍लेस पर रहीं.

12/ 13इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में
इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में

Divya Spandana (Ramya): राम्‍या नाम से फेमस साउथ की एक्‍ट्रेस दिव्‍या सुपनदाना भी मांदया से इलेक्‍शन हार गयी हैं वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं. हालाकि उन्‍होंने अपने क्‍लोज कंटेस्‍टेंट को कड़ी टक्‍कर दी और कंवल कुछ हजार वोटों के अंतर से हार जीत हुई उन्‍हें कुल 518852 वोट मिले.

13/ 13इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में
इन स्‍टार्स के सितारे गए गर्दिश में

Smriti irani: राहुल गांधी को यादगार फाइट देने के बाद बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रही स्‍मृति ईरानी करीब एक लाख वोटों के अंतर से चुनाव हार गयीं उन्‍हें 236157 वोट हासिल हुए.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK