कैसा रहेगा ये साल: इस वर्ष जीवनसाथी के साथ में कुछ वैचारिक मतभेदों को छोड़कर सहयोगात्मक रवैया बना रहेगा। पुराने रिश्तों में कुछ खटास आ सकती है। जीवनसाथी के साथ घूमने-फिरने के कई मौके मिलेंगे। किसी पुराने रिश्तेदार या परिचित से मिलने वाले स्नेह से भी आप आत्मविभोर होंगे।
दैनिक राशिफल 21 अक्टूबर: आज आलस न करें, वर्ना कोई काम अधूरा रह जाएगा और पार्टनर संग बेवजह के विवाद को हवा न दें
मेष (Aries) : आज जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है। घर-गृहस्थी का भरपूर आनंद मिलेगा। क्या न करें-अपने व्यवहार में आज नकारात्मकता न लाएं।
कुंभ (Aquarius) : आज सरकारी मामलों में प्रगति होगी। कार्य योजनाओं के प्रति विचार-विमर्श होगा। सकारात्मक विचारों से मन स्वस्थ रहेगा। क्या न करें- नए अनुबंध के लिए समय उपयुक्त नहीं है।
मीन (Pisces) : आज भाइयों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, लेकिन इस समय आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। क्या न करें- अनजान शख्स पर भरोसा न करें।
तुला (Libra) : आज व्यवसाय में निवेश करने से पहले अच्छी तरह परख लें। नौकरी करने वालों को थोड़ा संयम रखने की जरूरत है। क्या न करें- आज झूठे प्रलोभन वाले प्रस्ताव से दूर रहें।
वृश्चिक (Scorpio) : आज गृह संबंधी वस्तुओं की प्राप्ति करने में कठिनाई आएगी। पिता से वैचारिक मतभेद बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं। क्या न करें- आज अकेलापन महसूस न करें।
धनु (Sagittarius) : आज नौकरी में तरक्की के पूरे आसार बन रहे हैं। दांपत्य जीवन में संबंध मधुर होंगे। आमदनी के नए स्रोत खुलेंगे। क्या न करें- आज प्रेम में विश्वसनीयता बिल्कुल न खोएं।
मकर (Capricorn) : आज व्यवसाय के नए अवसर प्राप्त होंगे और नौकरी के अवसर भी मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों को काम का बोझ पड़ सकता है। क्या न करें- आज तना-तनी के माहौल से खुद को दूर रखें।
सिंह (Leo) : आज व्यवसाय में प्रगति होने की तरफ अग्रसर होंगे। नौकरी वाले लोग अपने सहयोगियों से संबंध अच्छे रखें। क्या न करें- स्वास्थ्य के लिहाज से आज एक्स्ट्रा अलर्ट रहने की जरूरत है।
कर्क (Cancer) : आज गहरे विचारों से किसी समस्या का हल निकलेगा। आलस न करें, वरना कोई कार्य अधूरा रह जाएगा। क्या न करें- आज पार्टनर के साथ बेवजह के विवाद को हवा न दें।
मिथुन (Gemini) : आज व्यापार के नए अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन में सुधार हो सकता है। समय की उपयोगिता को ध्यान में में रखें। क्या न करें- आज प्रेम करने के लिए समय सही नहीं है।
वृष (Taurus) : आज ऑफिस के कार्यों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। व्यवसाय करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा। क्या न करें- अपने काम के बोझ से आज परेशान न रहें।
कन्या (Virgo) : आज के दिन आपको संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा। लिखा-पढ़ी के मामलों में लाभ होगा। सामाजिक दायित्वों की पूर्ति होगी। क्या न करें- आज दोस्तों से विवाद न करें।