साल 2018 में टीम इंडिया ने घरेलू और विदेशी टेस्ट मिलाकर कुल 13 मैच खेले। जिसमें 6 में उन्हें जीत मिली जबकि 7 में हार। यानी कि इस साल टेस्ट में भारत का प्रदर्शन 50-50 रहा।
Flashback 2018 : भारत को कितने मैचों में मिली जीत और कितने में हार, जब ये 5 मैच बन गए यादगार


टेस्ट की तुलना में टीम इंडिया का वनडे रिकाॅर्ड काफी अच्छा है। इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 20 वनडे खेले जिसमें 14 में उन्हें जीत मिली जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं दो मैच टाई रहे।

टीम इंडिया ने इस साल 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 14 में उन्हें जीत मिली जबकि चार मैच हार गए। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा।

साल 2018 में एशिया कप का आयोजन भी किया गया। इस बार भी भारत चैंपियन बना। इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें फाइनल में भारत और बांग्लादेश की टीमें पहुंची। खिताबी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को तीन विकेट से करारी शिकस्त देकर ट्राॅफी अपने नाम की।

अफ्रीका दौरे से आने के कुछ महीनों बाद भारत ने इंग्लैंड का टूर किया। यहां टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी। भारत शुरुआती दो मैच हार चुका था और अब तीसरा मैच नाॅटिंघम में खेला गया। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 203 रनों से जीत दर्ज की। हालांकि भारत यह सीरीज 1-4 से हार गया था। मगर इस बार भी भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से सबसे ज्यादा 593 रन निकले।

विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में न सिर्फ 10 साल से जीत का सूखा खत्म किया बल्कि एक रिकाॅर्ड भी अपने नाम किया। भारत पिछले 71 सालों से ऑस्ट्रेलिया दौरा कर रहा है और पहली बार हुआ कि टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज का पहला ही मैच जीत लिया।

इस साल मार्च में टीम इंडिया ने निदाहास ट्राॅफी पर भी कब्जा किया। यह एक ट्राई नेशन टी-20 सीरीज थी जिसमें भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच के जीत के हीरो दिनेश कार्तिक थे जिन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को मैच जिता दिया। यह साल 2018 का टीम इंडिया का सबसे रोमांचक मैच था।

साल 2018 का टीम इंडिया का सबसे यादगार मैच साउथ अफ्रीका में 63 रन से टेस्ट जीत था। इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। कप्तान विराट कोहली की अगुआई में भारत यहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आया था। पहले दो टेस्ट मैच सेंचुरियन और केपटाउन में खेले गए जोकि भारत के हाथ से निकल गए। अब आखिरी मैच जोहिंसबर्ग में खेला गया, इसी के साथ भारत ने सीरीज में शानदार कमबैक किया। भारत ने यह मैच 63 रनों से जीता मगर सीरीज 1-2 से हार गए। इस सीरीज में विराट दोनों टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा 286 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।