आईपीएल 2020 के 21वें मैच में केकेआर के सामने सीएसके को भले ही हार मिली हो मगर धोनी के एक कैच ने फैंस का दिल जरूर जीत लिया। केकेआर के बल्लेबाज शिवम मावी आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए। सामने गेंदबाज थे ड्वेन ब्रावो। ब्रावो की गेंद पर बड़ा शाॅट लगाने के चक्कर में गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप की तरफ जा रही थी। चूंकि धोनी की आदत है कि वह आखिरी मौके पर एक हाथ का ग्लव्स उतार देते हैं। इस बार भी उन्होंने यही किया और गेंद उनकी दाईं तरफ आई, पहले तो गेंद झटक गई फिर धोनी ने उड़कर डाइव लगाई और कैच पकड़ा।
IPL 2020 CSK vs KKR: जडेजा ने लेटकर तो धोनी ने उड़कर पकड़ा कैच, फिर भी हारे मैच


धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा की फील्डिंग भी शानदार रही। जडेजा ने केकेआर के बैट्समैन नीतिश राणा का कैच लपका। राणा ने हवाई शाॅट खेला जो बाउंड्री लाइन से कुछ देर पहले ही गिरने वाला था मगर जडेजा ने डाइव लगाकर कैच पकड़ा और वह मैदान में गिर गए मगर गेंद उन्होंने हाथ से नहीं गिरने दी। स्लाइड करने की वजह से जडेजा बाउंड्री रोप पर जा रहे थे, ऐसे में उन्होंने गेंद पास में खड़े फाॅफ डु प्लेसिस को फेंक दी और यहीं पर राणा की पारी का अंत हुआ।

वैसे यह कैच जडेजा और डु प्लेसिस की जुगलबंदी के चलते पकड़ा गया। अगर डु प्लेसिस वहां नहीं होते तो जडेजा की मेहनत बेकार जाती। मगर चेन्नई सुपर किंग्स के दो जबरदस्त फील्डर्स ने आपसी समझदारी से गेंद लपकी और केकेआर के बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। बता दें इससे पहले मुकाबले में डु प्लेसिस ने भी कई शानदार कैच पकड़े हैं।

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के नाम एक रिकाॅर्ड भी दर्ज हो गया। ब्रावो अब आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रावो ने अपना 150वां शिकार शिवम मावी का किया। विकेट मिलने के बाद ब्रावो ने अपने चिर-परिचित अंदाज में डांस भी किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स के जीत के हीरो ओपनर राहुल त्रिपाठी रहे। त्रिपाठी काफी होनहार बल्लेबाज हैं, पिछले मुकाबले में केकेआर ने त्रिपाठी को आठवें नंबर पर बैटिंग करने भेजा था। मगर इस बार उन्हें ओपनिंग का मौका दिया गया जिसे राहुल ने दोनों हाथों से लपका। सीएसके के खिलाफ जहां केकेआर का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया। वहां त्रिपाठी ने 51 गेंदों में 81 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस इनिंग में राहुल ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए।