केकेआर के बल्लेबाजों को घुटने पर लाने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज है। सिराज ने आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। केकेआर के टाॅप ऑर्डर को सिराज ने सस्ते में पवेलियन लौटा दिया। एक वक्त तो कोलकाता का स्कोर 3 रन पर 3 विकेट था। सिराज ने राहुल त्रिपाठी, टाॅम बैंटन और नीतीश राणा का विकेट लिया। अपने चार ओवर के स्पेल में इस गेंदबाज ने दो ओवर तो मेडेन फेंके। यह पहली बार है कि किसी गेंदबाज ने आईपीएल में दो ओवर मेडन डाले।
IPL 2020 RCB vs KKR: सिराज की रिकाॅर्ड गेंदबाजी से लेकर सबसे कम स्कोर तक, मैच में बने ये रिकाॅर्ड


केकेआर की टीम ने इस आईपीएल का सबसे कम स्कोर बनाया। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 84 रन ही बना सकी। यह पहली बार है जब कोई टीम इतना कम स्कोर बना सकी और उसके पूरे विकेट भी नहीं गिरे। बता दें केकेआर के सिर्फ आठ विकेट गिरे थे। यानी कि उनके पूरे ओवर खत्म हो गए थे मगर विकेट अभी दो बचे थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के 84 रन आईपीएल का 16वां सबसे कम स्कोर है। यही नहीं केेकेआर टीम का यह दूसरा सबसे लो स्कोर है। इससे पहले 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर की टीम 67 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

एक तरफ जहां मोहम्मद सिराज अपनी तूफानी गेंदबाजी से केकेआर खेमे में हड़कंप मचाए थे। वहीं रही सही कसर युजवेंद्र चहल ने पूरी कर दी। चहल ने 4 ओवर में मात्र 15 रन दिए और दो बड़े विकेट भी लिए। सबसे बड़ा विकेट दिनेश कार्तिक का था जो टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज थे। कार्तिक से टीम को काफी उम्मीदें थी मगर चहल की फिरकी में वह भी फंस गए और 4 रन पर पवेलियन लौटे। चहल ने दूसरा शिकार पैट कमिंस का किया।

केकेआर की तरफ से मिले 85 रन के लक्ष्य को पाने में आरसीबी को 14 ओवर खेलने पड़े। हालांकि टीम में कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं मगर विराट कोहली की अगुआई में टीम ने बहुत धीमी बल्लेबाजी कर लक्ष्य हासिल किया।