शहर चुनें close

कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें

10 photos    |   Updated Date: Thu, 15 Dec 2016 16:29:36 (IST)
1/ 10कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें
कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें

कैसा लग रहा है ये सीन आपको। सौ प्रतिशत नैचुरल है ये सीन। 2 फरवरी 2016 को इंग्‍लैंड में एक आदमी पहाड़ की चोटी पर खड़ा है। सामने नजर आ रहा नजारा ऐसा दिखाई दे रहा है जैसे फोटोशॉप से इसमें रंग भरे गए हों, लेकिन दूर-दूर तक फैली रंग की ये चादर पूरी तरह से नैचुरल है।

2/ 10कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें
कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें

कैसी लग रही है ये तस्‍वीर आपको। यहां एक आर्कटिक नेवला आपको दौड़ता हुआ नजर आ रहा होगा। 8 मार्च 2016 को ये नेवला आर्कटिक सर्कल में लॉफेन द्वीप पर दौड़ता दिखाई दिया, उसी समय ये तस्‍वीर कैमरे में कैद की गई।

3/ 10कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें
कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें

इस तस्‍वीर को देखकर आपको ऐसा लग रहा होगा जैसे बादलों के बीच में खोया हुआ आकाश में बसा परियों का कोई देश हो। आपको बता दें कि ये 5 दिसम्‍बर, 2016 को दुबई का नजारा है। ये नजारा है कोहरे से ढकी एक सुबह का, जहां उस कोहरे को चीरता हुआ सूरज मुंह उठाकर ऊपर निकलता है।

4/ 10कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें
कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें

आग के बीच में नाचते इंसान की ये तस्‍वीर भी फोटोशॉप से तैयार नहीं की गई है। ये सच्‍चाई बयां करती कमाल की तस्‍वीर है। दरअसल ये नजारा 9 जून, 2016 को भारत के काम रूप का है। यहां छायगांव के एक फेस्‍टिवल बायखो में रभा समुदाय के एक पुजारी ने फायर टेस्‍ट डांस में हिस्‍सा लिया था। ये त्‍योहार इस समुदाय की संपन्‍नता और खुशियों के लिए मनाया जाता है। ये नजारा उसी त्‍योहार का है।

5/ 10कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें
कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें

ये तस्‍वीर 1 अगस्‍त 2016 को ली गई। ये नजारा है चीन के हुनान प्रांत में बसे झांगजियाजी का। पर्यटकों के बीच ये एरियल व्‍यू बहुत लोकप्रिय है। ये करीब 100 मीटर लंबी और 1.6 मीटर चौड़ी है। इसके ऊपर चलकर नीचे देखने का नजारा बेहद खतरनाक है। बताइए कैसा लगा आपको ये नजारा।

6/ 10कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें
कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें

30 नवंबर, 2016 को ये तस्‍वीर यूनान की एक घाटी में ली गई। यहां आधी ओर पेड़ों पर बर्फ गिरी है, सो ये बर्फ के कारण सफेद हो गया। इसका बाकी हिस्‍सा वास्‍तविक रूप में हरा-भरा है।

7/ 10कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें
कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें

ये है रोता हुआ पत्‍थर। दरअसल ये नजारा देखा गया 2016 जुलाई को जापान के ओकामाया में। बायोल्‍यूमिनिसेंट समुद्र के तट पर पानी की कुछ लहरें नीली रोशनी से चमकने लगती हैं। इसकी वजह से ये नजारा इतना जादुई हो जाता है।

8/ 10कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें
कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें

ये जमीन पर बिछी कोई रंगोली नहीं है। ये नजारा है 16 मई 2016 को कैमरे में कैद किए गए चीन के बीजिंग में रंग-बिरंगे फूलों से भरे एक ग्राउंड का।

9/ 10कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें
कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें

ये तस्‍वीर धुंधली रोशनी के बीच से मकड़ी के जाले की ली गई रियल तस्‍वीर है।

10/ 10कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें
कोई फोटोशॉप नहीं, सिर्फ कुदरत का करिश्‍मा : देखें 10 तस्‍वीरें

ये अद्भुत नजारा है हवाई के काउई में बायमिये घाटी का। 5 अगस्‍त 2016 को क्‍लिक की गई थी ये तस्‍वीर।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK