शहर चुनें close

तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से

9 photos    |   Updated Date: Sun, 05 Apr 2015 10:11:18 (IST)
1/ 9तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से
तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से

चिड़‍ियाखाना (1967) : जासूस ब्‍योमकेश बक्‍शी का सबसे पहला रूप सामने आया था फ‍िल्‍म 'चिड़‍ियाखाना' में. निर्देशक सत्‍यजीत राय और प्रोड्यूसर हरेंद्रनाथ भट्टाचार्ज्या ने मिलकर इनके रूप को सबसे पहले रंगमंच पर उतारा. इनकी इस फ‍िल्‍म में एक्‍टर उत्‍तम कुमार ने ब्‍योमकेश बक्‍शी का किरदार निभाया था. वहीं शैलेन मुखर्जी ने अजीत के किरदार को जीवंत किया था. फ‍िल्‍म में इन दोनों के अलावा भी कई अन्‍य कलाकार नजर आए थे. इस फ‍िल्‍म के लिए निर्देशक सत्‍यजीत राय को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित भी किया गया था.

2/ 9तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से
तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से

शजरूर कांता (1974) : 'चिड़‍ि‍याखाना' के बाद ब्‍योमकेश बक्‍शी का अगला रूप सामने आया फ‍िल्‍म 'शजरूर कांता' में. इस फ‍िल्‍म को निर्देशित किया डायरेक्‍टर मंजू देय ने, जोकि बाद में एक्‍ट्रेस बन गईं. फ‍िल्‍म को प्रोड्यूस किया गया था स्‍टार प्रोड्यूसर्स की ओर से. सतींद्र भट्टाचार्य ने पहली फ‍िल्‍म के एक्‍टर उत्‍तम कुमार को इस फ‍िल्‍म में बदल दिया.

3/ 9तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से
तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से

मैगनो मायनक (2009) : 1974 के बाद अगला ब्‍योमकेश बक्‍शी नजर आया निर्देशक स्‍वपन घोषाल के क्रिएशन में. इसको प्रोड्यूस किया गया था New Wave Communications की ओर से. बक्‍शी सीरीज की ये तीसरी फ‍िल्‍म थी. इस फ‍िल्‍म में एक्‍टर सुभ्रजीत दत्‍ता ने बक्‍शी और राजश्री मुखर्जी ने अजीत का किरदार निभाया था.

4/ 9तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से
तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से

ब्‍योमकेश बक्‍शी (2010) : ब्‍योमकेश के नाम से इस किरदार की ये पहली फ‍िल्‍मी और इस सीरीज की चौथी फ‍िल्‍म थी. फ‍िल्‍म के निर्देशक थे अंजन दत्‍त. बताते चलें कि अंजन अपने समय के थ्री इन वन कलाकार थे. ये निर्देशक होने के साथ-साथ सिंगर और एक्‍टर भी थे. फ‍िल्‍म को प्रोड्यूस किया गया था आर.पी. टेकविज़न की ओर से. फ‍िल्‍म 13 अगस्‍त 2010 में रिलीज हुई थी. फ‍िल्‍म में एक्‍टर 'अबीर चटर्जी' ने ब्‍योमकेश की भूमिका निभाई.

5/ 9तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से
तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से

डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी! (2015) : यशराज फ‍िल्‍म्‍स की ओर से को-प्रोड्यूस की गई इस फ‍िल्‍म को निर्देशित और को-प्रोड्यूस किया दिबाकर बनर्जी ने. हाल ही में रिलीज हुई इस फ‍िल्‍म में मुख्‍य किरदार निभा रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत. वहीं आने वाले दिनों में आपको इस सीरीज की एक और नई फ‍िल्‍म देखने को मिलेगी, जो आधारित होगी 'शैरलॉक होम्‍स' की कहानियों पर. फ‍िल्‍म में स्‍टार टोटन बिस्‍वास ब्‍योमकेश की भूमिका में दिखेंगे. अंकिता बिस्‍वास सत्‍यबोती की भूमिका में नजर आएंगी. फ‍िल्‍म को प्रोड्यूस किया जाएगा TB फ‍िल्‍म्‍स और ओरिन वेक्‍टर प्रोडक्‍शन की ओर से.

6/ 9तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से
तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से

ब्‍योमकेश फ‍िर एलो (2014) : बीते साल इस सीरीज की अगली फ‍िल्‍म रिलीज हुई. ये वो तीसरी फ‍िल्‍म थी जब ब्‍योमकेश पर आधारित इस फ‍िल्‍म को अंजना दत्‍त ने निर्देशित किया. वहीं फ‍िल्‍म में कलाकार भी इनकी पहली सीरीज के ही थे. मसलन बक्‍शी का किरदार तीसरी बार निभाया अबीर चटर्जी ने. बाकी भी किरदार अंजना के पहली सीरीज वाले ही रहे.

7/ 9तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से
तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से

सत्‍यनवेशी (2013) : निर्देशक रितुपर्णो घोष ने इस बार हाथ आजमाया ब्‍योमकेश बक्‍शी को जीवंत करने में. इनकी ये फ‍िल्‍म आधारित थी नॉवेल चोरलाबली पर. फ‍िल्‍म में बक्‍शी का किरदार निभाया सुजोय घोष ने. फ‍िल्‍म 5 सितम्‍बर 2013 में रिलीज हुई.

8/ 9तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से
तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से

शजरूर कांता (2015) : एक बार फ‍िर 'शजरूर कांता' के नाम से ब्‍योमकेश बक्‍शी पर आधारित फ‍िल्‍म रिलीज हुई. 2015 में बंगाली फ‍िल्‍म की यह सीरीज भी नॉवेल चोरलाबली पर ही आधारित थी. इस बार फ‍िल्‍म में बक्‍शी का किरदार निभाया धरितिमान चटर्जी ने. इनके अलावा इंद्रनील सेनगुप्‍ता और कोंकणा सेन ने भी फ‍िल्‍म में अहम भूमिका निभाई. फ‍िल्‍म को डायरेक्‍ट किया सायबल मित्रा ने.

9/ 9तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से
तस्‍वीरों में मिलिए, ब्‍योमकेश बक्‍शी के 9 फिल्‍मी चेहरों से

अबर ब्‍योमकेश (2012) : फ‍िल्‍म 'अबर ब्‍योमकेश' में भी एक बार फ‍िर एक्‍टर अबीर चटर्जी ने ब्‍योमकेश बक्‍शी के किरदार को जीवंत किया. इनके अलावा उशासिया चक्रवर्ती ने सत्‍यबती का किरदार निभाया. वहीं अजीत की भूमिका सास्‍वत चटर्जी ने निभाई.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK