शहर चुनें close

तस्‍वीरों में देखें, Chetan Bhagat के चार उपन्‍यास और बॉलीवुड की चार फिल्‍में

4 photos    |   Updated Date: Wed, 22 Apr 2015 11:54:21 (IST)
1/ 4तस्‍वीरों में देखें, Chetan Bhagat के चार उपन्‍यास और बॉलीवुड की चार फिल्‍में
तस्‍वीरों में देखें, Chetan Bhagat के चार उपन्‍यास और बॉलीवुड की चार फिल्‍में

फ‍िल्‍म '2 States' : फ‍िल्‍म '2 States' इनके 2009 में लिखे गए उपन्‍यास '2 States' पर आधारित है. फ‍िल्‍म के शीर्षक के लिए भी उपन्‍यास का शीर्षक नहीं बदला गया. फ‍िल्‍म को निर्देशित किया है निर्देशक अभिषेक वर्मन ने और फ‍िल्‍म के निर्माता हैं करण जौहर और साजिद नाडियावाला. इसके साथ ही चेतन भगत के उपन्‍यास के मुख्‍य किरदारों को निभाया है आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर ने. फ‍िल्‍म खासतौर पर एक प्रेम कहानी है. आप इसे भारतीय रूमानी हास्‍य फ‍िल्‍म भी कह सकते हैं.

2/ 4तस्‍वीरों में देखें, Chetan Bhagat के चार उपन्‍यास और बॉलीवुड की चार फिल्‍में
तस्‍वीरों में देखें, Chetan Bhagat के चार उपन्‍यास और बॉलीवुड की चार फिल्‍में

फ‍िल्‍म 'काय पो छे' : फ‍िल्‍म 'काय पो छे' आधारित है इनके उपन्‍यास 'The 3 Mistakes of My Life' पर. फ‍िल्‍म को निर्देशित किया है निर्देशक अभिषेक कपूर ने. फ‍िल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत, अमित साध, राजकुमार यादव, अमृता पुरी और ताहिर भसीन ने मुख्‍य भूमिकाएं अदा की. फ‍िल्‍म को दर्शकों ने काफी पसंद किया.

3/ 4तस्‍वीरों में देखें, Chetan Bhagat के चार उपन्‍यास और बॉलीवुड की चार फिल्‍में
तस्‍वीरों में देखें, Chetan Bhagat के चार उपन्‍यास और बॉलीवुड की चार फिल्‍में

फ‍िल्‍म 'Hello' : फ‍िल्‍म 'Hello' आधारित है चेतन भगत की किताब 'One night @ The Call Center' पर. फ‍िल्‍म को एक्‍टर से निर्देशक बने अतुल अग्निहोत्री ने डायरेक्‍ट किया है. जैसा कि नाम से जाहिर हो रहा है कि फ‍िल्‍म की कहानी है कॉलसेंटर पर आधारित. ये कहानी और भी ज्‍यादा रोचक मोड़ लेती है भगवान के फोन कॉल से. फ‍िल्‍म में संगीत दिया है साजिद-वाजिद ने, साथ ही इसमें मुख्‍य भूमिका अदा की है सलमान खान, कटरीना कैफ, अमृता अरोड़ा, सोहेल खान और शर्मन जोशी ने.

4/ 4तस्‍वीरों में देखें, Chetan Bhagat के चार उपन्‍यास और बॉलीवुड की चार फिल्‍में
तस्‍वीरों में देखें, Chetan Bhagat के चार उपन्‍यास और बॉलीवुड की चार फिल्‍में

फ‍िल्‍म '3 Idiots' : निर्देशक राजकुमार हिरानी की आमिर खान, शर्मन जोशी और आर माधवन स्‍टारर फ‍िल्‍म '3 Idiots' और इसका 'All is well' दर्शकों को काफी अच्‍छे से याद होगा. ये सभी यादगार चीजें देन हैं चेतन भगत की. फ‍िल्‍म चेतन के उपन्‍यास 'Five Point Someone' पर आधारित है. इसका एक-एक किरदार और एक-एक यादगार डायलॉग चेतन भगत की ही रचना है. फ‍िर चाहें वो 'फुंसुकवांगड़ू' हो, या फ‍िर स्‍टूडेंट्स का प्रिंसिपल को दिया हुआ नाम 'वायरस'. इन सभी के पीछे छिपी ही कलम चेतन भगत की.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK