सुजैन खान जुहू, मुंबई में स्पॉट की गईं जहां वह सैलन सेशन के लिए पहुंची थीं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि एक संदेहास्पद ई मेंल पर क्लिक करने के चलते उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था।
Spotted: सुजैन खान, रकुलप्रीत, कृति सैनन, तमन्ना, राधिका मदान, तारा सुतारिया, यामी गौतम


अभिनेत्री रकुलप्रीत को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जल्दी ही वह एक तेलुगु फिल्म में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।

लांग जैकेट, मेश स्कर्ट और टॉप व मैचिंग ब्लू बूट में मुंबई एयरपोर्ट पहुंची कृति सैनन हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं। आने वाले दिनों में पंकज त्रिपाठी के साथ मिमी व अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडेय में वे नजर आएंगी।

पैंट सूट में बेहद स्मार्ट नजर आ रहीं बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। उन्होंने हाल ही में कोविड को मात दी है। जिसके लिए वे इलाज करने वाले डॉक्टरों, नर्सों व सपोर्ट स्टाफ का तहेदिल से शुक्रिया करना नहीं भूलीं।

मुंबई एयरपोर्ट पर ब्लैक हुडी व मैचिंग शॉर्ट्स पहने अंग्रेजी मीडियम एक्ट्रेस राधिक मदान ने फोटोग्राफर्स को उन्हें अपने कैमरे में कैद करने का कोई भी मौका गंवाने नहीं दिया।

स्लीवलेस टर्टलनेक टॉप व ब्लू डेनिम में एक्ट्रेस तारा सुतारिया मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। उनका एयरपोर्ट लुक किसी का भी दिल चुरा ले।

ब्लैक एंड व्हाइट चेक प्रिंट जंपसूट पहने यामी गौतम अंधेरी, मुंबई में स्पॉट हुईं, सिंपल ब्लैक स्लिप ऑन उनके लुक को कंप्लीट बना रहा था।