शहर चुनें close

Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब

11 photos    |   Updated Date: Tue, 29 Sep 2020 17:23:29 (IST)
1/ 11Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब
Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब

सना सईद: साल 2012 में रिलीज मूवी स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर में तान्‍या इसरानी का किरदार निभाने वाली सना फि‍ल्‍म कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान की बेटी अंजलि के तौर पर ज्‍यादा मशहूर हैं। इसके बाद वे टीवी पर आंगन छूटे ना और लो गई पूजा इस घर की में भी नजर आईं।

2/ 11Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब
Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब

आयशा टकिया: 90 के दशक की शुरुआत में टीवी पर आई एम ए काम्‍प्‍लान गर्ल कहती हुईं नजर आने वाली छोटी सी बच्‍ची तो आपको याद ही होगी। वह कोई और नहीं वांटेड व सोचा ना था जैसी फि‍ल्‍मों की अभिनेत्री आयशा टकिया हैं। राजनीतिज्ञ अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी के साथ शादी कर घर बसाने वाली आयशा का अब छह साल का बेटा भी है।

3/ 11Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब
Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब

आलिया भट्ट: 1999 की क्राइम थ्रिलर संघर्ष में प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार किसी और ने नहीं बल्कि आलिया भट्ट ने निभाया था। स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने फि‍ल्‍मी करियर की शुरुआत करने वाली आलिया की गिनती इन दिनों देश की सबसे कामयाब व महंगी अभिनेत्रियों में होती है।

4/ 11Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब
Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब

मालविका राज: साल 2001 में रिलीज हुई फि‍ल्‍म कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली मालविका राज 2010 में फेमिना मिस इंडिया कंटेस्‍टेंट रह चुकी हैं। मॉडलिंग को अपना करियर बनाने वाली मालविका राष्‍ट्रीय स्‍तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं।

5/ 11Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब
Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब

हंसिका मोटवानी ने कोई मिल गया में रितिक रोशन की नन्‍हीं दोस्‍त का किरदार निभाया था। साल 2007 में हिमेश रेशमिया के अपोजिट आप का सुरूर से उनका बॉलीवुड डेब्‍यू हुआ। हालांकि उन्‍हें ज्‍यादा कामयाबी मिली तमिल फि‍ल्‍म इंडस्‍ट्री में।

6/ 11Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब
Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब

पूजा रूपारेल: दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे की छुटकी पूजा रूपारेल ने स्‍टैंड अप कॉमेडी में हाथ आजमाया जिसमें उन्‍हें कामयाबी भी मिली है।

7/ 11Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब
Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब

उर्मिला मातोंडकर: साल 1983 में मासूम में शबाना आजमी व नसीरुद्दीन शाह की बड़ी बेटी पिंकी के तौर पर उन्‍हें दर्शकों का भरपूर प्‍यार मिला। 1995 में रंगीला में अपने ग्‍लैमरस अवतार से लोगों का दिल चुराने वाली मातोंडकर ने बिजनेसमैन मोहसिन अख्‍तर मीर के साथ शादी की है।

8/ 11Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब
Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब

कोंकणा सेन शर्मा: साल 1983 में बांग्‍ला फि‍ल्‍म इंदिरा में कोंकणा सेन शर्मा ने पहली बार कैमरे का सामना किया जिसमें उनकी मां अपर्णा सेन ने भी अभिनय किया था। आज उनकी गिनती बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में होती है।

9/ 11Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब
Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब

तब्‍बू: साल 1985 में आई फि‍ल्‍म हम नौजवान में उन्‍होंने देवानंद की किशोर बेटी का किरदार निभाया था। बाद के वर्षों में वे बॉलीवुड की बेहद सफल अदाकारा बनकर उभरीं।

10/ 11Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब
Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब

नीतू कपूर: बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट नीतू सिंह अनेक फि‍ल्‍मों में नजर आईं जिनमें सबसे प्रमुख दो कलियां है जिसमें वे डबल रोल में नजर आई थीं।

11/ 11Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब
Then and Now: चाइल्‍ड एक्‍टर जो गुमनामी के अंधेरे में खो गए या हुए कामयाब

पद्मनी कोल्‍हापुरे: फि‍ल्‍मी परदे पर वह पहली बार बतौर चाइल्‍ड एक्‍टर इश्‍क इश्‍क में 1975 में नजर आईं, ड्रीम गर्ल, जिंदगी, साजन बिना सुहागन में भी उन्‍होंने अभिनय किया है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK