- आरक्षी व समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2013

- यूपी में 42 हजार की होगी भर्ती, आठ नवंबर तक चलेगी प्रक्रिया

मोदीपुरम : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2013 छठीं वाहिनी पीएसी परिसर, रुड़की रोड में मंगलवार से शुरू हो गई है। भर्ती प्रक्रिया आठ नवंबर तक चलेगी। यूपी में करीब 42 हजार पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए मेरठ समेत दस भर्ती केंद्र बनाए गए हैं। महिला अभ्यर्थियों के लिए भर्ती केंद्र लखनऊ में बनाया गया है। मंगलवार सुबह छह बजे से भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई, जो बुलाए गए अभ्यर्थियों की 'शारीरिक दक्षता परीक्षा' समाप्त होने तक जारी रही।

दूरदराज से आए अभ्यर्थी सोमवार रात से छठीं वाहिनी पीएसी परिसर पहुंचने शुरू हो गए थे। मंगलवार सुबह छह बजे से भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। प्री-टेस्ट के बाद अभ्यर्थियों में से एक बार 400 को नाम बोलकर परिसर में बुलाया गया। उनके रिकार्ड की जांच के बाद 'शारीरिक दक्षता परीक्षा' के लिए टै्रक पर भेजा गया।

'शारीरिक दक्षता परीक्षा' के कायदे-कानून

ट्रैक में 4.8 किमी। की दौड़, प्रति चक्कर चार सौ मीटर, लगाने होंगे 12 चक्कर, एक बार में दो सौ अभ्यर्थी ट्रैक पर दौड़े।

20 मिनट में पूरी करने पर 100 अंक

20 से 25 मिनट में पूरी करने पर 80 अंक

25 से 30 मिनट में पूरी करने पर 60 अंक

60 से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी मैदान से बाहर

मंगलवार का परीक्षा परिणाम

कुल अभ्यर्थी बुलाए एक हजार, उपस्थित 787, गैरहाजिर 213

उत्तीर्ण 722, फेल 65, नौ अक्टूबर को आएंगे 1500 अभ्यर्थी, दस अक्टूबर को दो हजार अभ्यर्थी आएंगे। पास अभ्यर्थी 14 दिसंबर को लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

भर्ती बोर्ड के छह सदस्य

अपर नगर मजिस्ट्रेट रामगोपाल, परामर्शदाता डा। सुभाष, सीओ सरधना धनपाल सिंह, जिला मृदा अधिकारी राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह, नगर निगम के ईई मोईनुद्दीन।

भर्ती बोर्ड के रिजर्व अफसर

एसडीएम शिवकुमार, परामर्शदाता डा। संजीव कुमार, सीओ कार्यालय ओंकार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार तेवतिया, एमडीए के वित्त नियंत्रक वशी मोहम्मद।

-----------

दक्षता परीक्षा के नोडल अधिकारी पीके तिवारी ने बताया कि कार्य दिवसों में यातायात व्यवस्था पूर्ववत रहेगी। पास अभ्यर्थियों के नाम शाम चार बजे बोर्ड पर चस्पा कर दिए गए।

परेशान अभ्यर्थी सड़क पर लेटे

'शारीरिक दक्षता परीक्षा' के लिए आए अभ्यर्थी व उनके अभिभावक सड़क पर लेटे रहे, उन्होंने पीएसी गेट पर लगे नल पर प्यास बुझाई। अभ्यर्थियों के रुकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई।