बिना किसी सूचना के मेला प्रशासन ने प्रयाग वाल तख्त को उजाड़ा

ALLAHABAD: माघ मेला एरिया में रविवार को तीर्थ पुरोहितों ने जमकर हंगामा किया। संगम नोज के पास खड़ंजा मार्ग पर स्थापित प्रयागवाल तख्त को मेला प्रशासन ने उखाड़ फेंका। बिना सूचना की गई कार्रवाई से तीर्थ पुरोहित भड़क गए। उन्होंने राजेन्द्र पालीवाल की अगुवाई में रास्ता जाम कर दिया और मेला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बवाल बढ़ता देख मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट अभिनव पाठक ने खड़ंजा मार्ग स्थित अवैध दुकानदारों को हटवाया। इसके बाद तीर्थ पुरोहित शांत हुए। जाम लगाने वालों में प्रमुख रूप से राजेश पांडेय, सुभाष पांडेय, अभिषेक पांडेय, संतोष भारद्वाज, दिनकर तिवारी, अनुज तिवारी, निर्मल शर्मा आदि मौजूद रहे।

हाई कोर्ट बार का कार्यालय खुला

बड़े हनुमान जी मंदिर के सामने संगम अपर मार्ग स्थित हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का कैंप रविवार को खुल गया। बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी धर्मपाल सिंह व अध्यक्ष आईके चतुर्वेदी ने फीता काटकर कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरएन ओझा, श्रीराम पांडेय, आनंद मोहन पांडेय सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक घंटे बाधित रहा पुल

मेला एरिया में गंगोत्री-शिवाला पुल नम्बर चार पर रविवार को आवागमन एक घंटे तक बाधित रहा। पुल पर बिछाई गई चकर्ड प्लेट पर क्लैंप लगाने व रिपेयरिंग का काम होने की वजह से आवागमन रोक दिया गया था।