ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि प्रसिद्ध अमेरिकी प्लेब्वॉय मैगजीन ने इस बात की घोषणा की है कि अब वह महिलाओं की पूर्णत: नग्न (न्यूड) तस्वीरें नहीं छापेगी। एक इंटरव्यू में पत्रिका के चीफ एक्‍जेक्‍यूटिव स्कोट फ्लैंडर्स ने कहा कि अब पत्रिका के अंदर महिलाओं की नग्न तस्वीरों को नहीं छापा जाएगा।

इस मॉडल के साथ खत्‍म हो जाएगा playboy में न्‍यूड पोज़ का सिलसिला,मर्लिन मुनरो ने की थी शुरुआत

अक्‍टूबर में हुई थी घोषणा
मैग्‍ज़ीन की ओर से अक्‍टूबर महीने में इस बात की घोषणा की गई थी कि 60 साल के उनके पब्‍लिकेशन में ये किसी मॉडल का आखिरी न्‍यूड पोज़ होगा।

इस मॉडल के साथ खत्‍म हो जाएगा playboy में न्‍यूड पोज़ का सिलसिला,मर्लिन मुनरो ने की थी शुरुआत

मॉडल ने बताया
प्‍लेब्‍वॉय की ओर से उनकी फाइनल न्‍यूड मॉडल गारेट के बारे में बताया गया कि वह करीब छह भाषाएं जानती है। इस बारे में गारेट का कहना है कि यूएसए में सैटल होने के इरादे से वह प्‍लेब्‍वॉय का हिस्‍सा बनी हैं। इतना ही नहीं इस मैग्‍ज़ीन का हिस्‍सा बनकर वह काफी अच्‍छा महसूस कर रही हैं।

इस मॉडल के साथ खत्‍म हो जाएगा playboy में न्‍यूड पोज़ का सिलसिला,मर्लिन मुनरो ने की थी शुरुआत

पहला न्‍यूड पोज़
बता दें कि इस मैग्‍ज़ीन के सबसे पहले संस्‍करण में 1953 में पहला न्‍यूड पोज़ मर्लिन मुनरो ने दिया था। 60 सालों से चली आ रही मैग्‍ज़ीन की न्‍यूड पोज़ की प्रथा को अब बंद करने के बारे में बताया गया है कि प्लेब्वॉय पत्रिका के सर्कुलेशन में गिरावट आई है। 1975 में जहां पत्रिका का सर्कुलेशन 5.6 मिलिनियन था, वहीं आज 8 लाख पर आकर सिमट गया है।

इस मॉडल के साथ खत्‍म हो जाएगा playboy में न्‍यूड पोज़ का सिलसिला,मर्लिन मुनरो ने की थी शुरुआत

इस मॉडल के साथ खत्‍म हो जाएगा playboy में न्‍यूड पोज़ का सिलसिला,मर्लिन मुनरो ने की थी शुरुआत

गौरतलब है पत्रिका ने अपने पहले अंक में वर्ष 1953 में मर्लिन मुनरो की फोटो को आवरण पृष्ठ पर छापा था। मुख्य कार्यकारी स्कॉट फ्लांडर्स के मुताबिक, यह फैसला बीते महीने पत्रिका के एक प्रमुख संपादक कोरी जोंस की प्लेबॉय के संस्थापक ह्यूग हैफनर से हुई मुलाकात के बाद लिया गया है।

inextlive from Spark-Bites Desk

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk