DHURIYAPAR: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरूवा में जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को 'पानी बचाओ' विषय पर गोष्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को बतौर अतिथि संबोधित करते हुए डॉ राजकुमार यादव ने कहा कि ताल-पोखरों का अस्तित्व समाप्त होने से वाटर लेबल घटता ही जा रहा है। मनुष्य अति स्वार्थी होता जा रहा है, जिसके फलस्वरूप बुरे परिणाम सामने आ रहे है। भूगर्भ में स्थित पानी का दोहन तो हम कर रहे हैं लेकिन बारिश के पानी को भूगर्भ में जाने से रोक रहे रहे हैं। हम पोखरों और ताल तलैयों का अस्तित्व मिटाते जा रहे हैं। इनके माध्यम से ही बारिश का पानी जमीन के अंदर जाकर हमारे द्वारा दोहन किए हुए पानी की जगह को भरता है। हमें जल के दुरुपयोग से भी बचना चाहिए। स्वच्छ पेय जल को लेकर सरकारें भी गंभीर है। इसके लिए हम सभी को आगे बढ़कर लोगों को जागरूक करना होगा।

आगे आए ब्लाक प्रमुख

गोला: जल संरक्षण को लेकर अब जनप्रतिनिधि भी आगे आन लगे है। गोला ब्लाक के कोहरा बुजुर्ग गांव में जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए ब्लाक प्रमुख व अन्य गणमान्य लोगों ने मनरेगा मजदूरों के साथ पोखरे की खुदाई की। इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख रत्‍‌नेश यादव ने कहा कि जल संरक्षण हर आदमी का कर्तव्य है लेकिन इसके प्रति जागरूकता का इतना अभाव है कि संरक्षण की बात कौन करे। हम जाने-अंजाने जल का दुरूपयोग करते रहते हैं। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व चिकित्साधिकारी डा। टीएन चंद ने कहा कि लोगों को जागरूक कर जलसंरक्षण के लिए अभियान चलाने की आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति के जागरूक होने से ही इस समस्या से मुक्ति मिल सकती है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुमन चंद, राजीव चंद, रिण्टू चंद, भोनू मिश्र, गुड्डू पाठक, संजय चंद, गुड्डू चंद, लालू चंद, सत्येन्द्र चंद, केशभान चंद, जयप्रकाश चंद, अनिल चंद आदि उपस्थित थे।