न्याय दिलाने की मांग

जानकारी के मुताबिक हाल ही में लोक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु की उस महिला को न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया है। उनका कहना है यह काफी दुखदाई हैं। उन्होंने वहां के शासकों से मुलाकात कर उसे न्याय दिलाने की मांग की है।  उन्होंने 16 नवंबर को तुर्की में जी20 शिखर सम्मेलन से हटकर सउदी अरब के शाह सलमान अल सौद से इस मसले पर बात की है। जिससे साफ है कि पीड़ित महिला को न्याय जरूर मिलेगा। वहीं इस दौरान लोक सभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी इस मामले से जुड़े सवाल पूछ गए।

पैर फिसलने से गिरी

जिसमें एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि इस मामले की जानकारी होते ही भारतीय दूतावास पूरी तरह से सक्रिय हो गया। जिसके चलते ही तुरंत सउदी अरब के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया। जिसमें उनसे महिला के साथ ये हादसा करने वालों पर हत्या के प्रयास कर मामला दर्ज करने को कहा गया। हालांकि इस दौरान सउदी अरब के अधिकारियों ने इस मामले पर बड़ा अजीबों गरीब जवाब दिया। उनका कहना था कि महिला भागने का प्रयास कर रही थी। इसलिए वह पैर फिसलने से गिर गई है। हालांकि इस दिशा में पूरी सक्रियता बरती जा रही है ताकि महिला को न्याय मिल सके।

अपने घर न जा सके

इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने प्रवासी भारतीयों पासपोर्ट वीजा आदि खाड़ी देशों में जबरन जमा करा लेने के मामले पर भी गंभीर दिखीं। कहना था कि ये कारनामा इसलिए किया जाता है ताकि लोग वापस अपने देश और घर न जा सके। जिससे खाड़ी देशों की सरकारों के साथ मिलकर काम हो रहा है ताकि  भारतीय श्रमिकों का शोषण कम हो। गौरतलब है कि तमिलनाडु की रहने वाली 56 वर्षीय कस्तूरी के सउदी अरब में उनकी मालकिन ने उनके हाथ काट दिए थे। हालांकि अब कस्तूरी अपने देश वापस आ चुकी हैं और न्याय की उम्मीद में बैठी हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk