ढाका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा पर आज सुबह लगभग 6:45 मिनट पर दिल्ली से रवाना हुए। पीएम बनने के बाद यह उनकी यह पहली बांग्लादेश यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ढाका पहुंच चुकी हैं। बनर्जी दोनों देशों के मध्य होने वाले सीमा-विवाद समझौते के दौरान मौजूद रहेंगी। ढाका में पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़कों और गलियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के विशाल कटआउट्स से पाट दिया गया है। इसके साथ ही ढाकावासियों को कटआउट्स के रूप में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्र रहमान की विशाल तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं।


पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि वह बांग्लादेश के लिए रवाना हो रहे हैं और उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती प्रदान करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा दोनों के नागरिकों एवं इस क्षेत्र के लिए भी फायदेमंद साबित होगी।

पीएम मोदी के साथ रहेंगी ममता बनर्जी

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इस यात्रा के बारे में बताते हुए कहा इस दौरे पर ममता बनर्जी भू-सीमा समझौते के डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर होने के बाद उनके आदान-प्रदान के दौरान उपस्थित रहेंगी। इसके साथ ही कोलकाता-ढाका-अगरतला बस सेवा के शुरु होने वाले कार्यक्रम में भी ममता बनर्जी शामिल रहेंगी।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk