नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है कि बसंत पंचमी और दसस्वती पूजा के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। उनकी कामना है कि यह पवित्र त्यौहार सभी के जीवन में खुशियां, ज्ञान और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।


पीयूष गोयल ने भी दी शुभकामनाएं
सरस्वती पूजा के अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके कहा कि देशवासियों को विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा के अवसर पर देशवासियों को हृदय से शुभकामनाएं। उनकी कामना है कि मां शारदा सभी के जीवन में ज्ञान की ज्योति जगाएं। सभी में हर्षोल्लास रहे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रवि शंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान, प्रकाश जावड़ेकर, डाॅ. हर्षवर्धन और मुख्तार अब्बास नकवी ने भी बसंत पंचमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
बसंत पंचमी के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट करके सभी को बसंप पंचमी की शुभ कामनाएं दी है।


ब्रह्मा ने बसंत पंचमी के दिन रची थी दुनिया
बसंत के मौके पर भारत में यह त्यौहार मनाया जाता है। यह पर्व माघ महीने के पांचवें दिन आता है। देश के कुछ हिस्सों में इस मौके पर सरस्वती पूजा की जाती है। हिंदू मिथकों के मुताबिक, ऐसा विश्वास है कि भगवान ब्रह्मा ने बसंत पंचमी के दिन ही इस संसार की रचना की थी।
नये कार्य के शुरुआत के लिए शुभ दिन
इस मौके पर देश के कुछ हिस्सों में सरस्वती पूजा की वजह यह है कि ऐसा विश्वास है कि बसंप पंचमी के दिन देवी दुर्गा ने सरस्वती का जन्म दिया था। हिंदु संस्कृति में यह बहुत बड़ा अवसर माना जाता है। यह दिन नये काम की शुरुआत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। विवाह या गृह प्रवेश के लिए यह दिन बहुत ही शुभ माना जाता है।

National News inextlive from India News Desk