लखनऊ (ब्यूरो)। बसंत पंचमी का पर्व राजधानी में बुधवार को बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन पूरे विधि-विधान से किया गया। इस अवसर पर स्कूलों, कॉलेजों और मेडिकल संस्थानों में विशेष आयोजन हुआ। वहीं, बंगाली समाज द्वारा भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन और भोग लगाया गया।

मां सरस्वती का हुआ पूजन

बसंत पंचमी के अवसर पर बनर्जी ब्रदर्स पूजा कमेटी द्वारा नरही में सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। वहीं, इस दौरान मां की प्रतिमा की स्थापना, पूजन, पुष्पांजलि और भोग लगाया गया। साथ ही प्रसाद सभी में वितरित किया गया। साथ ही शाम को कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। वहीं, कैंट पूजा सेवा समिति के पूजा पंडाल में सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन भी हुआ। इस दिन मां सरस्वती के सामने छोटे बच्चों का हाथे कोडी पहली बार लिखना भी किया गया। इसमें बच्चों के लिए खेल कूद, कला एवं नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन एवं पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही फल एवं भोग प्रसाद वितरण किया गया।

पुलवामा शहीदों की दी श्रद्धांजलि

बसंत पंचमी के अवसर पर केजीएमयू में बड़े स्तर पर पूजन और आयोजन किया गया। जहां 2022 के मेडिकोज द्वारा फूलों से रंगोली समेत मां सरस्वती मंदिर को सजाया गया। वहीं, विशेषतौर पर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में फैकल्टी, कर्मचारी समेत स्टूडेंट्स शामिल हुए। लोहिया संस्थान में भी बसंत पंचमी मनाई गई। इस दौरान रंगोली समेत पूजन का आयोजन किया गया।

स्कूलों में हुआ आयोजन

बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेस लखनऊ की सभी शाखाओं में बसंत पंचमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी अलीगंज लखनऊ में कालेज प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल ने मंत्रोच्चारण के साथ माता सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की। वहीं, बच्चों ने अपनी लेखनी एवं कॉपी-किताबों पर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधिका के साथ कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डॉ। अनूप कुमारी शुक्ला इंचार्जेस एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे। दिल्ली पब्लिक स्कूल, एल्डिको में भी बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल मनीषा अंथवाल सभी स्टाफ सदस्यों और छात्रों के साथ ज्ञान और बुद्धि की देवी सरस्वती से आशीर्वाद लेने एकत्र हुए। सरस्वती वंदना से समारोह की शुरुआत हुई।