पारो, भूटान (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को भूटान पहुंच गए। वहां पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके समकक्ष भूटान के पीएम डाॅ. लोटे शेरिंग आगवानी के पहुंचे थे। पीएम मोदी के विमान से उतरने पर एक बच्चे ने उन्हें गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया। पारो भूटान में एक घाटी शहर है। यह भूटान की राजधानी थिंफू के पश्चिम में स्थित है।



हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर
पीएम मोदी को हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हिमालय की गोद में बसे इस देश की पीएम मोदी दूसरी बार यात्रा कर रहे हैं। पीएम के तौर पर दोबारा चुने जाने के बाद यह उनकी पहली भूटान यात्रा है। शुक्रवार को उन्होंने दौरे से पहले दिए बयान में कहा था कि भारत-भूटान साझेदारी हमारी 'नेवरहुड फर्स्ट' नीति का महत्वपूर्ण स्तंभ है। अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच पुराने संबंधों में मजबूती का उन्होंने भरोसा जताया है।

 

#WATCH Prime Minister Narendra Modi receives a Guard of Honour in Paro, Bhutan. pic.twitter.com/ze85XCpFre

— ANI (@ANI) August 17, 2019



पीएम बौद्ध मठ से शुरू करेंगे अपना भूटान दौरा
पीएम मोदी आधिकारिक तौर पर अपना भूटान सिमतोखा जोंग बौद्ध मठ से शुरू करेंगे। जोंग ने भूटान को एकीकृत किया था। अपनी भूटान यात्रा के दौरान मोदी भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचू और भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचू से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे अपने भूटानी समकक्ष वहां के प्रधानमंत्री से वार्ता भी करेंगे। अपनी यात्रा के दूसरे दिन मोदी वहां के 'राष्ट्रीय स्तूप स्मारक' देखने जाएंगे।



छात्रों को संबोधित, इसरो निर्मित अर्थ स्टेशन होगा शुरू

इस दौरान वे वहां एक बौद्ध मठ ताशीछोजोंग में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम उनके सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी राॅयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान के छात्रों को संबोधित करेंगे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 10 एमओयू पर सहमति होगी। ये समझौते शिक्षा सहित अन्य मामलों से जुड़े हैं। इस यात्रा के दौरान पांच उद्घाटन भी होने हैं। इनमें मांगडेछू हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट और थिंफू में इसरो द्वारा निर्मित अर्थ स्टेशन शामिल है।

 

International News inextlive from World News Desk