राशि माफी के साथ्ा दें स्पष्टीकरण
मिस इंडिया आस्ट्रेलिया कॉरपोरेशन ने अपने एक बयान में कहा है कि राशि कपूर झूठ बोल रही हैं. राशि कपूर ने खुद को इस साल की मिस इंडिया आस्ट्रेलिया बताकर आस्ट्रेलियाई एवं अंतराष्ट्रीय मीडिया के जरिए बताया है कि वह सिडनी अलफोंसे एरेना में आयोजित इस सामुदायिक स्वागत समारोह की अगवानी की हैं. द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए मोदी का आस्ट्रेलिया में स्वागत करते हुए हालांकि संगठन ने अपने पंजीकृत खिताब का दुरुपयोग होने को लेकर खेद जताया है. बयान में कहा गया है कि मिस इंडिया आस्ट्रेलिया कॉरपोरेशन ने राशि कपूर और उनके सहयोगियों से माफीनामे के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है.

कभी नहीं जीती सौंदर्य प्रतियोगिता  
संगठन की राष्ट्रीय निदेशक रीना कोआक द्वारा जारी बयान में कहा गया है 'मिस इंडिया आस्ट्रेलिया' का खिताब एएसआईसी के तहत 2012 से पंजीकृत है और उसे इस सौदर्य प्रतियोगिता को आयोजित करने की मान्यता प्राप्त है. रीना ने बताया कि खुद को मिस इंडिया आस्ट्रेलिया के रुप में पेश करने वाली और प्रधानमंत्री मोदी के सामुदायिक स्वागत समारोह की अगवानी करने वाली राशि कपूर ने कभी भी यह सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं जीती है तथा उन्होंने मीडिया में दिए साक्षात्कारों में इस खिताब पर झूठा दावा किया है.

मीडिया के एक हिस्से को हुई गलतफहमी
वहीं इस मामले को लेकर राशि कपूर का कहना है कि इस इतने बड़े आयोजन में कई ऑडीशन के बाद मुझे चुना गया है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कहा है कि वह 2013 में 'मिस इंडिया ग्लोबल यूनाइटेड' खिताब जीती थी और शायद मीडिया के एक हिस्से ने उनके इस खिताब को गलत समझ लिया होगा. उसे समारोह में अगवानी करने का मौका कई ऑडिशन की प्रक्रिया से गुजरने के बाद मिला. यह एक सपने के साकार होने जैसा है जब ऑडिशन के बाद मुझे बताया गया कि मैं चुन ली गई हूं.

International News inextlive from World News Desk