कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने 15 अगस्त को धोनी के साथ रिटायरमेंट की घोषणा की थी। धोनी की तरह रैना को भी क्रिकेट प्रशंसकों ने उनके बेहतर करियर के लिए शुभकामनाएं दी। इस कड़ी में अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रैना को एक पत्र लिखकर भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को सराहा। हालांकि इस लेटर में पीएम ने लिखा, 'मैं आपके लिए रिटायरमेंट शब्द का इस्तेमाल नहीं करुंगा क्योंकि आप काफी यंग हो।'

रैना की फिल्डिंग की तारीफ की
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने धोनी के लिए एक विशेष पत्र लिखा। उसी तरह उन्होंने रैना के लिए भी किया। पत्र के एक पैराग्राफ में लिखा था, "पीढ़ियां आपको न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में याद रखेंगी, बल्कि एक बहुत ही उपयोगी गेंदबाज के रूप में भी होंगी। कप्तान को जब जरूरत होती थी आपको गेंद थमा देते थे। आपका क्षेत्ररक्षण अनुकरणीय और प्रेरणादायक था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपकी विशिष्ट छाप है। मैदान पर अपनी सतर्कता से आपके द्वारा बचाए गए रनों की संख्या को गिनने में कई दिन लगेंगे। ”

रैना ने टि्वटर पर बोला धन्यवाद
पीएम मोदी का यह लेटर रैना ने अपने टि्वटर पर शेयर किया और धन्यवाद बोला। उन्होंने ट्वीट किया, "जब हम खेलते हैं, हम राष्ट्र के लिए अपना खून और पसीना देते हैं। इस देश के लोगों द्वारा प्यार किए जाने और देश के पीएम द्वारा और भी अधिक सराहना करने से बेहतर कोई सराहना नहीं है। आपकी प्रशंसा और सर्वोत्तम शब्दों के लिए @narendramodi जी का धन्यवाद।" शुभकामनाएँ। मैं उन्हें कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं। जय हिंद! "

Cricket News inextlive from Cricket News Desk