जाबांज जवानों ने किया था नाकाम
लोकतंत्र के मंदिर पर हमले की आज बरसी है. आज ही के दिन 13 दिसंबर 2001 को आतंकियों ने संसद को निशाना बनाने की कोशिश की जिसे हमारे जाबांज जवानों ने नाकाम कर दिया. जिसमें दिल्ली पुलिस के पांच सुरक्षाकर्मी नानक चंद, रामपाल, ओमप्रकाश, विजेन्द्र सिंह और घनश्याम तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला कांस्टेबल कमलेश कुमारी, संसद सुरक्षा सेवा के दो सुरक्षा सहायक जगदीश प्रसाद यादव और मातबर सिंह इस हमले का बहादुरी से सामना करते हुए शहीद हो गए थे. इस आतंकी हमले में एक कर्मचारी देशराज भी मारे गए थे.


ट्वीटर पर भी व्यक्त किया दुख

इस पर आज ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले में मारे गए लोगों को सलाम किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि हम उन जवानों को सलाम करते हैं जिन्होंने लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी थी. उनकी यादें हमारे जेहन से कभी नहीं मिट सकती हैं. इसके साथ ही कल भी लोकसभा सदस्यों ने संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर अपने स्थानों पर खडे हो कुछ पल मौन रहकर आतंकी हमले को नाकाम करने में अपने प्राणों की आहूति देने वालों के प्रति सम्मान प्रकट किया. इसके साथ्ा ही सभी तरह के आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए नये सिरे से प्रयास करने का संकल्प भी लिया.

 

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk