आर्थिक माहौल और बेहतर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में विदेशी निवेश्ा कराने को लेकर अथक प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए विदेशों की यात्रा भी कर रहे हैं। ऐसे में अपनी इस नीति और प्रयास के तहत वह इन दिनों 5 दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं। जिसके चलते कल यहां पर यहां पर अमेरिका के 40 से अधिक शीर्ष कार्यकारियों (सीईओ) के साथ उन्होंने बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उद्योगों के प्रमुखों के सामने भारत में सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की तस्वीर पेश की। इसके अलावा सुधार एजेंडे और आर्थिक माहौल को बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार के आने के बाद तेजी से बढ़ती वृद्धिदर में हो रही बढोत्तरी का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भारत की वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रही। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में भी 40 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। जिससे साफ है कि वर्ल्ड बैंक में भी भारत आर्थिक माहौल और बेहतर होगा।

परियोजनाओं से रूबरू कराया

इस दौरान प्रधानमंत्री ने आने वाली वृहद विकास परियोजनाओं से भी शीर्ष कार्यकारियों को रूबरू कराया। इतना ही नहीं वृहद विकास परियोजनाओं में 5 करोड़ मकान बनाने, 24 घंटे बिजली प्रदान करने और 175 जीडब्ल्यू नवीकरणीय ऊर्जा की योजना शामिल होने का जिक्र किया। इसके लिए देश में 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों के विकास में हिस्सेदारी के लिए निजी क्षेत्र को आमंत्रित किया। यानी की अमेरिका के इन शीर्ष उद्योगों से पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया पहल में हिस्सेदार बनने की पुरजोर अपील की। अमेरिका के टॉप शीर्ष कार्यकारियों ने भी व्यवसाय से जुड़े कई मुद्दो पर पीएम मोदी से बात की। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयार्क के वाल्डोर्फ एस्टोरिया होटल में अमेरिका के 40 से अधिक शीर्ष कार्यकारियों (सीईओ) के साथ डिनर भी किया।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk