नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को मुख्यमंत्रियों की एक वर्चुअल मीटिंग बुलाई है। वर्चुअल मीटिंग बुधवार सुबह 11 बजे शुरू होगी। बैठक के दौरान कोरोना की बढ़ती रफ्तार और कोविड -19 से निपटने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम के प्रभावी प्रबंधन पर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की जाएगी। 17 मार्च को होने वाली बैठक में संबंधित राज्यों में जमीनी हालात के बारे में फीडबैक और सुझाव मुख्यमंत्रियों से लिए जाएंगे। सुझावों के आधार पर, देश में कोरोना वायरस मामलों को रोकने के लिए एक रणनीति तैयार की जाएगी।

महामारी की रोकथाम के लिए रणनीतियों पर चर्चा होगी
इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना अवधि के दौरान कई बार मुख्यमंत्रियों के साथ बैठकें की हैं और वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए रणनीतियों पर चर्चा की है। मंगलवार को 24,492 नए कोविड-19 मामले और 131 लोगाें की माैत दर्ज की गई है। वहीं कल सोमवार को कोरोना के 26,386 नए मामले दर्ज किए गए। यह पिछले 85 दिनों में वैश्विक महामारी के एक दिवसीय नए मामलों का हाईएस्ट रिकाॅर्ड है। वर्तमान में भारत में सक्रिय कोरोना वायरस मामलों की संख्या 2,19,262 है, जबकि देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 1,13,85,339 है।

National News inextlive from India News Desk