नई दिल्ली (आईएएनएस)। Oommen Chandy Death : केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। ओमन चांडी के बेटे ने अपने पिता के निधन की पुष्टि की है। ओमन चांडी के निधन की खबर आते ही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दाैड़ गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके साथ की गयी बातचीत को याद किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ओमन चांडी के निधन से, हमने एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया और केरल की प्रगति के लिए काम किया। मुझे उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं, खासकर जब हम दोनों अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम करते थे, और बाद में जब मैं दिल्ली चला गया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

जानें काैन है ओमन चांडी
बतादें कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी (79) का आज सुबह बेंगलुरु के एक अस्पताल में निधन हो गया, जहां उनका कैंसर का इलाज चल रहा था। ओमन चांडी की तबीयत साल 2019 से ठीक नहीं चल रही थी। ओमन चांडी का जन्म 31 अक्टूबर 1943 को केरल के कोट्टायम जिले के कुमारकोम में हुआ। उन्होंने पुथुपपल्ली में सेंट जॉर्ज हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कोट्टायम में सीएमएस कॉलेज और चंगानासारी में सेंट बर्कमैन कॉलेज में एडमिशन लिया। उन्होंने सरकारी लॉ कॉलेज, एर्नाकुलम से एलएलबी भी पूरा किया। वहीं इनके राजनीति करियर पर नजर डालें तो वह दो बार 2004-06 और 2011-16 तक केरल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। ओमन चांडी कांग्रेस के अनुभवी नेता में से एक माने जाते हैं। यह एक नहीं बल्कि चार दशकों से अधिक समय तक राजनीति में सक्रिय रहे। इसके अलावा ओमन चांडी दस बार राज्य विधान सभा के लिए चुने गए थे।

National News inextlive from India News Desk