नई दिल्ली (एएनआई)। आज सोमवार को उत्तराखंड स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के स्थापना दिवस पर उत्तराखंड के लोगों को बधाई दी। साल 2000 में आज ही उत्तराखंड का गठन किया गया था। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।

श्रीपद वाई नाइक ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद वाई नाइक ने एक ट्वीट में कहा, "#UttarakhandFoundationDay के अवसर पर #Uttarakhand के लोगों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। राज्य वर्षों में विकास और विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे। उत्तराखंड के लोगों की भलाई के लिए में मैं प्रार्थना करता हूं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दी लोगों को बधाई

वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य, सम्मोहक जैव विविधता, उत्कृष्ट इतिहास, समृद्ध आध्यात्मिक व सांस्कृतिक चेतना से परिपूर्ण रत्नगर्भा देवभूमि उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर उत्तराखंड वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तराखंड राज्य के स्वर्णिम भविष्य की हृदयतल से कामना है।

National News inextlive from India News Desk