नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कानपुर दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरे से पहले बुधवार को कानपुर के आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के छात्रों और पूर्व छात्रों से सुझाव आमंत्रित किए क्योंकि इस दाैरान वह आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के भाषण के लिए विचारों को साझा करने के लिए आईआईटी-कानपुर, अन्य आईआईटी और आईआईटी के पूर्व छात्रों से आह्वान करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, "मैं इस महीने की 28 तारीख को आईआईटी कानपुर में दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं। यह एक उत्कृष्ट संस्थान है, जिसने विज्ञान और नवाचार की दिशा में अग्रणी योगदान दिया है। मैं सभी को सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।"

कानपुर मेट्रो शहर वासियों को समर्पित करेंगे
पीएम इस दाैरे में कानपुर मेट्रो शहर वासियों को समर्पित करेंगे। इसे लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। बता दें कि बीते 10 नवंबर को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन (IIT कानपुर-मोतीझील) में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की बटन दबाकर शुरुआत की थी। मेट्रो ट्रेन के ट्राॅयल शुभारंभ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि एक-डेढ़ महीने में मेट्रो की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि कानपुर में मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश पहला राज्य होगा जिसमें 5 शहरों में मेट्रो सेवा होगी।

National News inextlive from India News Desk