नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन का भव्य स्वागत किया है। प्रधानमंत्री फ्रेडरिकसन अपनी 3 दिवसीय भारत यात्रा के लिए आज नई दिल्ली पहुंचीं। विदेश राज्य मंत्री (MoS) मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली हवाई अड्डे पर फ्रेडरिकसन का स्वागत किया, जो भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान, फ्रेडरिकसन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। वह थिंक टैंक, छात्रों और नागरिक समाज के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगी।
मेटे फ्रेडरिकसेन की यात्रा महत्वपूर्ण
भारत ने मेटे फ्रेडरिकसेन की यात्रा को बहुत महत्वपूर्ण बताया। वह भारत की यात्रा करने वाली पहली राष्ट्राध्यक्ष हैं क्योंकि पिछले मार्च से कोविड-19 प्रतिबंध लागू हैं। विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने इस साल की शुरुआत में डेनमार्क का दौरा किया था। भारत और डेनमार्क के बीच मजबूत व्यापार और निवेश संबंध हैं। भारत में 200 से अधिक डेनिश कंपनियां मौजूद हैं और 60 से अधिक भारतीय कंपनियों की डेनमार्क में उपस्थिति है। अक्षय ऊर्जा, स्वच्छ प्रौद्योगिकियों, जल और अपशिष्ट प्रबंधन, कृषि और पशुपालन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आईसीटी सहित डिजिटलीकरण, स्मार्ट शहरों, शिपिंग, आदि के क्षेत्र में मजबूत सहयोग मौजूद है।

National News inextlive from India News Desk