गहराई से समीक्षा की

शेयर बाजार में कल सोमवार के दिन भूचाल सा आ गया है। शेयर बाजार में कल एकाएक आई भारी गिरावट से निवेशक परेशान होते रहे थे। ऐसे में इस ऐतिहासिक गिरावट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी समीक्षा कर लोगों को स्िथतियों से अवगत कराया। इतना ही नहीं लोगों को इन स्िथतियों का रास्ता भी बताया। कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारी गिरावट को देखते हुए वित्त मंत्री अरण जेटली एवं अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ शेयर बाजार और रुपये में आई गिरावट को लेकर समीक्षा की। इस ऐतिहासिक गिरावट की गहराई से समीक्षा के बाद उन्होंने निवेशकों को भरोसा भी दिलाया है। जिसमें उनका मानना है कि घरेलू अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पटरी पर होने से वह स्थिर है। उस पर कोई संकट नहीं है। यह जो भी समस्या हो रही है वह बाहरी कारणों से है। इसके पीछे चीन की मंदी भी मुख्य वजह मानी जा रही है।

बाजार पर पैनी नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समीक्षा के बाद वित्त मंत्री अरण जेटली का कहना कि पीएम मोदी की राय है कि सरकार के साथ साथ रिजर्व बैंक और सेबी आदि नियामकों की वैश्विक घटनाक्रमों के साथ-साथ बाजार पर पैनी नजर रखे हैं। जिससे साफ है कि फिलहाल किसी तरह के राहत पैकेज की जरुरत नहीं है, क्योंकि हमारा आंतरिक बुनियाद मसलन औद्योगिक उत्पादन, पूंजी और सार्वजनिक खर्च सुधरा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सलाह दी है कि देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए हमें ठोस कदम उठाने होंगे। जिसमें इसकी रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं इसके साथ ही उनका कहना है कि निवेशको को आकर्षित करने की पहल में भी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने काफी तेजी सेक आकर्षित किया जाएगा।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk