नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के एक कार्यक्रम को संबोधित किया और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश दिया। इस दाैरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए निहित स्वार्थ वाले लोग चिल्लाएंगे और संस्थाओं का गला घोंटेंगे लेकिन एजेंसियों को अपने काम में डिफेंसिव होने की आवश्यकता नहीं है। पीएम मोदी ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा पाने वालों की प्रशंसा करते हैं। दोषी पाए गए भ्रष्टाचारियों के पक्ष में तर्क देते हैं।हकीकत में यह स्थिति भारतीय समाज के लिए अच्छी नहीं है।

पीएम बोले हमें राजनीतिक एजेंडे पर काम नहीं करना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसलिए ऐसे लोगों और ऐसी ताकतों को समाज द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है। इसमें भी आपके विभाग द्वारा की गई ठोस कार्रवाई की बड़ी भूमिका होती है। वहीं आम आदमी को उन समस्याओं से मुक्त करना सरकार का काम है जिनका वे सामना कर रहे हैं। हमें राजनीतिक एजेंडे पर काम नहीं करना है।

कर्तव्यों को समर्पण के साथ पूरा करने की सलाह

पीएम ने सभी से अपने कर्तव्यों को समर्पण के साथ पूरा करने के लिए सत्य मार्ग पर चलने का आग्रह किया और कहा जब आप दृढ़ विश्वास के साथ कार्रवाई करते हैं, तो पूरा देश आपके साथ खड़ा होता है। सीवीसी जैसे संस्थानों को खुद को सख्त रखना चाहिए और साथ ही अन्य संस्थान के लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए जागरूक करना चाहिए।

National News inextlive from India News Desk