नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पारंपरिक 'गमछा' से अपना चेहरा ढकेदिखाई दिए। इस दाैरान पीएम नरेंद्र मोदी का 'गमछा' सी ग्रीन कलर के चेक पैटर्न के साथ एक सादे सफेद रंग का था। पारंपरिक 'गमछा' से मुंह और नाक ढंकना पीएम मोदी के लिए लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिए एक विकल्प है कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ कैसे सावधानी बरत सकते हैं। यह काेई पहली बार नहीं है। इसके पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गमछा पहने दिख चुके हैं।

पीएम मोदी 'गमछा' से नाक-मुंह ढके दिखाई दिए

हाल ही में राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 24 अप्रैल को सरपंचों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग से बातचीत के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने 'गमछा' से मुंह ढका था। इसके पहले ने 14 अप्रैल को राष्ट्र के नाम संबोधन के दाैरान भी पीएम मोदी 'गमछा' से नाक-मुंह ढके दिखाई दिए थे। पीएम मोदी को 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में घर का बना सफेद कपड़ा पहने देखा गया था।

सोमवार को पीड़ितों की संख्या 27,892 पहुंच गई

कोरोना वायरस मामलों की संख्या देश में 27 हजार पार हो गई है। सोमवार को पीड़ितों की संख्या 27,892 हो गई है। वहीं इसकी वजह से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 872 हो गई है। एक्टिव केसेज की बात करें तो कोरोना पाॅजिटिव केस 20,835 हैं। वहीं 6,184 लोग ठीक हो गए और एक मरीज पलायन कर गया। वहीं इन कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk