पेरिस, फ्रांस (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस से संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गए हैं। फ्रांस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि नए भारत में आतंकवाद, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और राजवंशीय शासन से प्रभावी ढंग से निपटा जा रहा है और उनकी सरकार स्पष्ट नीति व सही दिशा के तहत एक के बाद एक कड़े फैसले ले रही है। पेरिस के यूनेस्को बिल्डिंग में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हाल ही में ट्रिपल तालक के खिलाफ अपनी सरकार द्वारा लाये गए कानून की बात की और कहा कि आने वाली सदियों में करोड़ों बेटियों का आशीर्वाद भारत के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि नए भारत में थकने या रुकने की कोई गुंजाइश नहीं है।

फ्रांस में बोले पीएम मोदी,नए भारत में भ्रष्टाचार और आतंकवाद को कुचलने में जुटी है हमारी सरकार

बहरीन में पीएम मोदी 200 साल पुराने कृष्ण मंदिर के पुनर्निर्माण योजना की करेंगे शुरुआत

भाषण के दौरान खूब बजीं तालियां

पीएम मोदी के भाषण के दौरान सभा में खूब तालियां बजाई गईं। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पानी से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए जल शक्ति मंत्रालय की स्थापना की है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में और बच्चों की सुरक्षा के लिए कई 'क्रांतिकारी कदम' उठाए हैं। मोदी ने अपने भाषण के दौरान 7 सितंबर को चंद्रमा पर चंद्रयान-2 की सॉफ्ट लैंडिंग का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, 'चंद्रयान 2, 7 सितंबर को चंद्रमा पर उतरेगा। इसी तरह भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा।' बता दें कि 25-26 अगस्त को पीएम मोदी फिर से फ्रांस आएंगे, जहां वह राष्ट्रपति मैक्रॉन के आमंत्रण पर जी7 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। मोदी यहां पर्यावरण, जलवायु, समुद्र और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सत्रों में हिस्सा लेंगे।

फ्रांस में बोले पीएम मोदी,नए भारत में भ्रष्टाचार और आतंकवाद को कुचलने में जुटी है हमारी सरकार

International News inextlive from World News Desk