नई दिल्ली (पीटीआई)। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का कल शनिवार, 1 अगस्त को ग्रैंड फिनाले होगा। इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के भव्य समापन समारोह में शामिल होकर इसे संबोधित करेंगे। इस दाैरान प्रधानमंत्री छात्रों से बातचीत भी करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस साल सॉफ्टवेयर एडिशन का भव्य समापन एक विशेष रूप से निर्मित उन्नत मंच पर पूरे देश में सभी प्रतिभागियों को जोड़कर ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि हैकाथॉन 2020 में 10,000 से अधिक छात्र केंद्र सरकार के 37 विभागों, 17 राज्य सरकारों और 20 उद्योगों की 243 समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। युवा दिमाग में सोच को बढ़ावा देने में यह हैकाथॉन बेहद सफल साबित हुआ है।
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की शुरुआत 2017 में हुई थी
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित इनोवेशन सेल एवं ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन का एक राष्ट्रव्यापी वार्षिक कार्यक्रम है। हैकाथॉन छात्रों को दैनिक जीवन में आने वाली कुछ समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। यह चुनौतियों को हल करने के लिए डिजिटल तकनीक आधारित नवोन्मेष की पहचान करने की एक पहल है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की शुरुआत 2017 में हुई थी। इसके पहले संस्करण में 42,000 छात्रों की भागीदारी देखी गई जो 2018 में बढ़कर 1 लाख और 2019 में 2 लाख हो गई। वहीं स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 के पहले दौर में 4.5 लाख से अधिक छात्रों की भागीदारी देखी गई।

National News inextlive from India News Desk