शिमला (एएनआई)। हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। इस संबंध में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को मंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी 24 सितंबर को मंडी के पड्डल मैदान में युवाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने सिराज क्षेत्र के युवाओं से इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

आज शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र के दरबार थाच में 2.43 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरबार थाच भवन का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिराज क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए नई पहल की गई है।

मजबूत बुनियादी ढांचे का विकास

छात्रों को उच्च और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के लिए मजबूत बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है। वहीं इस अवसर पर दिल्ली के पूर्व विधायक मनोज कुमार, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, भाजपा मंडल के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

National News inextlive from India News Desk